Jalore News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जरिए निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को जगह जगह समर्थन मिलने लगा है. हाल ही में जालौर की राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जरिए गुरुवार को भारत जोड़ो ग्राम यात्रा की शुरुआत की गई.  जालौर जिले के सरहदी गांव थलुंडा से संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और एआईसीसी सदस्य जितेंद्र कसाना, संगठन के जिलाध्यक्ष शंभूसिंह काबावत, जालोर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एंव आंवलोज सरपंच भंवरसिंह बालावत, मांडवला सरपंच सोहनलाल गर्ग और कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह बालावत के नेतृत्व में शुरूआत की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी हुई शामिल


संगठन के जिलाध्यक्ष शंभूसिंह काबावत ने बताया कि राहुल गांधी के जरिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. जो 3570 किलोमीटर की है. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है. इस यात्रा का संदेश घर-घर, गांव - गांव पहुंचाने के समर्थन में जालौर जिले में पंचायती राज संगठन ने इस यात्रा की शुरुआत की है जो जिले की जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा और सांचौर विधानसभा के अंतिम गांव जाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को बताया
आगे जिलाध्यक्ष काबावत ने बताया कि यात्रा आरंभ करने से पूर्व थलुंडा गांव के आम चौहटे पर ग्रामवासी ने एक बैठक का आयोजन  किया. जिसमें  भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को बताया. इसमें बताया कि आजादी से पूर्व भारत की दयनीय स्थिति थी. वर्चस्व पक्ष का बोलबाला था, तब महात्मा गांधी जी ने अपने सिद्धांतों सत्य,अहिंसा एवं समानता के आधार पर लोगों को पदयात्रा के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया. लोगों में जागरूकता पैदा की और सर्वोदय को प्राथमिकता देते हुए देश को आजादी दिलवाई .


 वर्तमान में पुनः वही परिस्थितियां पैदा हो रही है जो केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है जिसके अंतर्गत लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है लोगों को धर्म जाति के आधार पर फूट डाली जा रही है. रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो गयी है. देश में बढ़ती महंगाई आमजन पर दोहरी मार कर रही है.  रोजगार की तलाश में आम व्यक्ति भटक रहा है. आज पुनः वर्चस्व पक्ष को मजबूत करने में भाजपा कार्य कर रही है. इन्हीं असमानताओं के विरोध में हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की ओर उन्मुख हुए एवं लोगों के दुख दर्द को समझते हुए उनके साथ खड़े रहकर आमजन की ताकत बनकर वर्चस्व पक्ष को चुनौती दे रहे हैं एवं सर्वोदयी पक्ष का साथ दे रहे हैं. उन्हीं का यह संदेश लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जालौर जिले के समस्त गांव में जाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य करेगी.


इस यात्रा में उप सरपंच भूरसिंह रतूजा, गमाराम भील, दिनेश कुमार, गोपाराम मेघवाल, बाबुलाल मेघवाल सहित अनेकों ग्रामवासी उपस्थित रहें.


यह भी पढ़ेंः केरल में राहुल गांधी तो राजस्थान में उपेन यादव की दांडी यात्रा, पैरों में पड़े छाले लेकिन मांगों पर अटल


Reporter: Dungar Singh