Sanchore, Jalore News: जालोर जिले के सांचौर में नगरपालिका के बाहर पार्षदों की ओर से दिया गया धरना अभी जारी है. 11 सूत्री मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे हैं. इनकी ओर से नगरपालिका के विरुद्ध कई शिकायतें बताई जा रही हैं. धरने पर बैठे एक पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाया है. मामला सांचौर नगरपालिका क्षेत्र का है. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पालिका की ओर से जिनको आवासीय पट्टे दिए गए, वे केवल दिखावा करने के बाद वापस ले लिए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूखंड स्वामियों का आरोप है कि पैसे वसूलने की नीयत से अधूरे पट्टे हाथों में देकर फोटो खिंचवाए और अब बिना पैसे पट्टे नहीं दिए जा रहे है. यह मामला सांचौर नगरपालिका के पास पिछले दस दिनों से धरने पर बैठे लोगों में शामिल एक पीड़ित शहरवासी ने बताया है. शहरवासी मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि शहर के शिवनाथ कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से पक्का निर्माण कर परिवार सहित अपने आवास में निवास करता है. 


राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान जैसे बेहतरीन कार्यक्रम शुरू किए तो हम जैसे गरीबों की पट्टे प्राप्त करने की उम्मीदें जगी. इसके तहत अभियान के दौरान जोधपुर से आई पर्यवेक्षक की टीम और पालिका के अधिशासी अधिकारी के हाथों उसे पट्टा दे दिया गया और पट्टा देते हुए फोटो भी खिंचवाया गया, लेकिन पट्टे पर केवल ईओ के ही हस्ताक्षर थे, अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे. 


इस कारण हस्ताक्षर कर देने का बोलते हुए उससे पट्टा वापस ले लिया गया, अब उससे पट्टे के बदले पैसे मांगे जा रहे है. पैसे नहीं देने के कारण उसे पट्टा नहीं दिया जा रहा है. मांगीलाल का आरोप है कि यह पीड़ा केवल उसकी नहीं बल्कि बड़ी संख्या में गरीबों की भी है, लेकिन वो आकर गिड़गिड़ाए तो भी किसके सामने, क्योंकि यहां के सरकार के मुखिया के रूप में तो यहां के विधायक और श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई भी दूर से हाथ हिलाते हुए निकल जाते है. 


लोगों का आरोप है कि धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर मंत्री का आवास है, धरने को दस दिन से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन मंत्री ने एक बार भी उनकी पीड़ा नहीं जानी, यहां तक की विधायक और मंत्री की ओर से अनदेखी की जाने के कारण पीड़ितों की अधिकारी और कर्मचारी भी उनकी नहीं सुनते है.


कई पार्षद बैठे है धरने पर
नगरपालिका के समीप कई पार्षद विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे है. फर्जी पट्टे जारी करने, सीवरेज सिस्टम, सौंदर्यीकरण, सफाई व्यवस्था, अधिक दामों में मशीनरी खरीदकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने जैसे विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए भाजपा के कई पार्षद धरने पर बैठे है.


यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम


ये रहे मौजूद
पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, दानाराम चौधरी, प्रतिपक्ष नेता पीरचंद भंसाली, भाजपा जिला मंत्री डॉ शीला विश्नोई, जालमसिंह राव, मांगीलाल मेघवाल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़ सिंह राव सहित पार्षद मौजूद रहे.


Reporter: Dungar Singh


खबरें और भी हैं...


Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख


KGF म्यूजिक केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक किए जाएं


प्यार की खातिर टीचर मीरा बनी आरव, जेंडर बदल कर स्कूल स्टूडेंट कल्पना से रचाई शादी