झालावाड़: जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा भी बरामद
झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलपुर इलाके में फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Jhalawar: झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलपुर इलाके में करीब 9 माह पूर्व एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थानाधिकारी चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि झालावाड़ शहर के मंगलपुरा इलाके में गत 9 माह पूर्व अपने घर की बालकनी में खड़े भोला यादव नामक युवक पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हत्या का प्रयास करते हुए फायरिंग की थी.
यह भी पढे़ं- ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021,पात्रता जांच- दस्तावेज का सत्यापन शुरू
उस दौरान हालांकि भोला यादव फायरिंग में बाल-बाल बच गया था. पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें कुछ आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है, तो वहीं वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी रवि मीणा और गोलू और प्रदीप मीणा को भी देर शाम कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के पास से एक अवैध देसी पिस्टल भी बरामद की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
Reporter - Mahesh Prihar
झालावाड़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- जयपुर: पंचायतों की जांच को लेकर फिर विवाद, NGO से ही होगी गांवों में गड़बड़ी की जांच
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....