कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ का झालावाड़ दौरा,संगठन मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं से की बातचीत
झालावाड़ न्यूज: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने झालावाड़ दौरे के दौरान संगठन मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप से आमजन को राहत मिल रही है.
झालावाड़: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ आज झालावाड़ जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत भी उनके साथ मौजूद रहे. झालावाड़ पहुंचे वीरेंद्र सिंह राठौड़ और जाड़ावत का कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर सहित कांग्रेस के आला नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. बाद में जहां एक और वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की, तो वहीं उसके बाद एक निजी होटल में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत की और संगठन मजबूती पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अब कमर कस ली है. चुनावी तैयारियों और संगठन की मजबूती हेतु पार्टी के आला पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी जिलों में पार्टी की स्थिति को लेकर नब्ज टटोलते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ तथा राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत झालावाड़ पहुंचे. राठौड़ के पहली बार झालावाड़ आगमन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश मीणा, सुरेश गुर्जर, मीनाक्षी चंद्रावत, शैलेंद्र यादव, सिद्धिक गोरी सहित जिले के आला कांग्रेस नेतागण भी मौजूद रहे.
राइट टू हेल्थ बिल पर बोले
झालावाड़ पहुंचने के बाद वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता भी की. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निचले तबके के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक को लाभान्वित करने का प्रयास किया है. प्रदेश सरकार के महंगाई राहत कैंप तो अब आमजन के लिए संजीवनी बनते जा रहे. जहां एक और राइट टू हेल्थ बिल की मदद से अब गरीब आदमी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बहुत आसान हो गया है, वहीं 25 लाख रुपए तक के चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से भी आमजन लाभान्वित हो रहा है.
हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप मैं रजिस्ट्रेशन के लिए आमजन उमड़ते नजर आ रहे, जिससे साफ होता है, कि राजस्थान प्रदेश में हर 5 साल में सरकार परिवर्तन होने का मिथक इस बार कांग्रेस तोड़ेगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार की एक बार फिर से ताजपोशी होगी.
राठौड़ ने कहा कि सह प्रभारी का पद संभालने के बाद उनका झालावाड़ जिले का यह पहला दौरा है. जिसमे वे कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जिला, ब्लॉक तथा मंडल स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के विचार सुनेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए जाएंगे.
पत्रकारों द्वारा चुनाव के समय पैराशूट उम्मीदवारों को झालावाड़ में भेजने के सवालों का जवाब देते हुए वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिले में आने का उनका मकसद भी यही है, कि वे कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के हालात को समझें. क्योंकि झालावाड़ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पा रहे, ऐसे में रणनीति तैयार की जाएगी और जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने हेतु कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा.
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के बाद कांग्रेस सहप्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ सर्किट हाउस पहुंचे और प्रत्येक ब्लाक के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर क्षेत्र के हालात की जानकारी लेंगे. वीरेंद्र सिंह राठौड़ आज रात्रि विश्राम भी झालावाड़ ही करेंगे.
यह भी पढ़ेंः
ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस का मालगाड़ी से भिड़ंत, 50 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
बाड़मेर: अशोक गहलोत ने PM पर साधा निशाना कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिद्दी है'