Jhalawar: पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर झालावाड़ शहर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया. साथ ही पायलट के जन्मदिन के अवसर पर पीसीसी सदस्य और कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव के द्वारा उनके कार्यालय पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर पायलट के प्रति अपनी आस्था जताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- झालावाड़: पुलिस की कार्रवाई, 2 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस समेत 2 बदमाश गिरफ्तार


रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ता पीसीसी सदस्य और कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव ने कहा कि सचिन पायलट जन-जन के लाडले नेता हैं और युवा कार्यकर्ताओं से तो उनका खास जुड़ाव है. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. 


रक्तदान शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो गए और रक्तदान किया. देर शाम तक करीब 800 यूनिट रक्त संग्रहित हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव ने कहा कि सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर 6 सितंबर को भी उनके नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का काफिला जयपुर पहुंचा था और पायलट को जन्मदिन की बधाई दी थी. पायलट के समर्थकों में खासा उत्साह है और सभी को उम्मीद है कि सचिन पायलट जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री पद संभालते नजर आएंगे.


Reporter: Mahesh Parihar


ये भी पढ़ें-  इंवेस्ट राजस्थान 2022 को लेकर उद्योग विभाग तैयार, प्रदेश में निवेश करने पर मिलेगी ये सुविधा


जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें