Jhalawar News : झालावाड़ शहर के समीप अपने प्रेमी के साथ जंगल में घूमने गई एक युवती के साथ अचानक वहां पहुंचे एक बदमाश ने दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आला अधिकारियों सहित पुलिस टीमें देर रात से ही आरोपी की धरपकड़ के लिए खाक छान रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता युवती द्वारा महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार वह स्कूल के बाद अपने प्रेमी के साथ स्कूटी द्वारा डाक बंगला रोड आकाशवाणी के समीप एक पहाड़ी पर गई थी. उसी दौरान लाठी लेकर पहुंचे एक बदमाश ने प्रेमी युगल के आपत्तिजनक वीडियो बना ली, और ब्लैकमेल करते हुए 10 हजार रुपए की मांग की. युवक-युवती द्वारा राशि नहीं होने की बात कही गई, तो बदमाश ने युवती के साथी को स्कूटी लेकर राशि लेने भेज दिया और युवती को वही जंगल में बिठा लिया.


साथी युवक के जाने के बाद बदमाश ने लाठी व हथियार के दम पर धमकाकर युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद आरोपी बदमाश युवती को शहर के कोटा रोड इलाके में छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान बदमाश ने प्रेमी युगल के मोबाइल भी छीन लिए. वारदात का शिकार हुई युवती अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और पूरी घटना से अवगत कराते हुए प्रकरण दर्ज कराया.


उधर युवती के साथ हुई दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही झालावाड़ पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए और पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आला पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमें देर रात से ही आरोपी की धरपकड़ कोशिश में जुटी है, लेकिन शनिवार देर शाम तक भी आरोपी का पता नहीं चल पाया. उधर घटनाक्रम को लेकर झालावाड़ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं और मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते रहे.


गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चाकूबाजी, छेड़खानी व महिला उत्पीड़न के मामलों में भी खासी बढ़ोतरी दिखाई दे रही. ऐसे में शुक्रवार देर शाम युवती के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात की घटना से एक बार फिर झालावाड़ पुलिस बैकफुट पर आ गई है. फिलहाल पुलिस टीमें मुंह पर चुप्पी साधे अनुसंधान में जुटी है.


यह भी पढ़ें-


Nagaur: लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे


Karauli: दुल्हन लेने जा रही थी बारात, 2 भाइयों के शव लेकर लौटी तो मचा कोहराम