Jhalawar News: झालावाड बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने बुधवाक को  तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन  पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में झालावाड़ में आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले लगाए गए रक्तदान शिविर में शामिल हुए.  इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर में जिले भर से पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - UIDAI ने लागू किया नया नियम, अब केवल इन आधार सेंटर पर बनेंगे नए आधारकार्ड


जिले  के अग्रवाल सेवा सदन में भाजपा युवा मोर्चा के जरिए आयोजित रक्तदान शिविर का सांसद दुष्यंत सिंह ने  शुभारंभ किया.  इसके बाद जिले के विभिन्न भाजपा मंडलों से आए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान  किया.  इस दौरान मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से रक्तदान प्राप्त करने के लिए नर्सिंग कर्मियों की टीम के जरिए रक्त संग्रहण और रजिस्ट्रेशन  भी किया गया. 


कार्यक्रम के बाद  मीडियाकर्मियों से बातचीत में सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देश का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन किया है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को पार्टी सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है और विभिन्न सेवा के कार्य किए जा रहे हैं. इसी के तहत झालावाड़ में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, क्योंकि इन दिनों जिले सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश के भी कई लोग डेंगू रोग से पीड़ित हैं, ऐसे में रक्तदान से डेंगू के रोगियों को प्लेटलेट्स आसानी से मिल पाएगी. 
Reporter: Mahesh Parihar


यह भी पढ़ें - देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती