झालावाड़: 13 माह के मासूम का शव बंद कमरे में मिला, पिता पर हत्या का अंदेशा
झालावाड़: 13 माह के मासूम का शव बंद कमरे में मिला है. पिता पर हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Jhalawar: झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे के पुराना बस स्टैंड इलाके में सोमवार को एक मकान के बंद कमरे में 13 महीने के मासूम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कस्बे में यह खबर आग की तरफ फैली तथा मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में मामले की सूचना मिलने पर खानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व मासूम के शव को को कब्जे में लेकर खानपुर के प्राथमिक चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया.
शव को मोर्चरी में भिजवाया
मामले में जानकारी देते हुए खानपुर थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि कस्बे के पुराने बस स्टैंड इलाके में स्थित अब्बास बोहरा के मकान के बंद कमरे में उसके 13 महीने के बेटे का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को को कब्जे में लेकर खानपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया. वहीं मृतक बालक के मामा अली हुसैन ने उसके पिता अब्बास बोहरा पर मासूम की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के अनुसार बालक के गले पर उंगलियों के निशान मिले हैं, संभवत बालक की गला घोट कर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मासूम के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उसके पिता अब्बास बोहरा की तलाश में जुटी है. वही मासूम का पोस्टमार्टम करवा कर आगे अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. खानपुर पुलिस ने आरोपी पिता की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है तथा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका
कांग्रेस विधायक का बयान-, चुनावी साल में निकलेगी CM के साथ अध्यक्ष जी की भी कमी
आखिर क्यों अंतरिक्ष में भेजा गया था कुत्ता, जानिए उसके साथ क्या हुआ?