Jhalawar: पहले पत्नी ने खाया जहर, फिर पति ने की खुदकुशी की कोशिश, जानिए पूरा मामला
झालरापाटन कस्बे के भैंसा पाड़ा इलाके में देर रात विषाक्त के सेवन से एक विवाहिता की तबियत बिगड़ गई. महिला का भाई उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
Jhalawar news: झालरापाटन कस्बे के भैंसा पाड़ा इलाके में देर रात विषाक्त के सेवन से एक विवाहिता की तबियत बिगड़ गई. महिला का भाई उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उधर विवाहिता के परिजनों ने महिला के पति पर ही जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए झालरापाटन थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया, जिसके बाद घटना से आहत पति ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरे मामले में झालरापाटन थाना अधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी, कि झालरापाटन के भैंसा पाड़ा इलाके में रहने वाले मोनूसिंह की पत्नी मानकंवर ने विषाक्त का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है. सूचना पर पुलिस झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
पुलिस को दिए पर्चा बयान में मृतक महिला मानकंवर के भाई हर्षित हाड़ा ने बताया कि वह अपनी बहन को गंभीर हालत में लेकर झालरापाटन से झालावाड़ जिला अस्पताल आ रहा था, उस दरमियान उसकी बहन ने बताया कि उसके पति ने ही उसे जबरदस्ती सल्फास जहर की गोलियां खिलाई है. घटना के दौरान पति अपने दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था.
ये भी पढ़ें- Sirohi: CP जोशी ने की बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन पर सफाई, PM मोदी की जनसभा में आने का दिया आमंत्रण
ऐसे में मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के बाद झालरापाटन पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है, लेकिन मामले में मोड़ उस समय आया, जब प्रकरण दर्ज होने के बाद मृतक विवाहिता के पति मोनू सिंह ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी की कोशिश की. सूचना के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए, जहां आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है. उधर पुलिस पूरे मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Sri Ganganagar: ताले में बंद आयुर्वेदिक विभाग की स्वास्थ्य सेवाएं, मरीज निराश