New Year 2025: साल के पहले दिन यूपी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग गई. सुबह से ही अयोध्या, काशी, मथुरा, कानपुर समेत अन्य जगहों के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त पहुंचे. जानिए मंदिरों में कैसे हालात हैं?
Trending Photos
New Year 2025: नए साल का शानदार आगाज हो गया है. ऐसे में जहां कुछ लोगों ने आतिशबाजी के साथ 2025 का वेलकम किया तो कुछ लोग सुबह-सवेरे ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे. अयोध्या, काशी, मथुरा, कानपुर, आगरा समेत अन्य जगहों के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. हालांकि, प्रशासन को पहले से ही इसका अनुमान था, जिसकी वजह से राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में खास इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. अयोध्या और काशी में मंगला आरती के साथ ही पूजा करने वालों का तांता लग गया. वहीं, मथुरा में भी भक्तों की भारी भीड़ बिहारी जी के मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गई. बड़ी संख्या में भक्त बिहारी जी के मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते नजर आए. वहीं, कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्त अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.
रामलला के दर्शन की होड़
अब अगर अयोध्या के रामलला के दरबार की बात करें तो सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लग गई. रामलला की मंगला आरती के साथ ही पूजन का सिलसिला भी शुरू हो गया. हर तरफ जयश्री राम के उद्घोष सुनाई देने लगा. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने पुख्ता इंतजाम तो किए ही साथ ही कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री भी कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा का उदया चौराहे से एंट्री बैन है. गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी खास व्यवस्था है.
बाबा विश्वनाथ की नगरी
वैसे तो 31 दिसंबर को ही काशी में लाखों श्रद्धालु पहुंच गए थे, लेकिन साल के पहले दिन यहां का नजारा अलग ही दिखा. सुबह से ही घाटों पर स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, बाबा विश्वनाथ के पूजन के साथ ही काशी के मंदिरों में जयघोष गूंजने लगे. संकट मोचन, बड़ा गणेश, काल भैरव, दुर्गा मंदिर समेत ज्यादातर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. अनुमान है कि इस बार 1 जनवरी को करीब 5 से 7 लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. भक्तों की भारी भीड़ के चलते यहां के होटल और लॉज फुल हो चुके हैं. उधर, अस्सी घाट पर विशेष आरती की गई.
बांके बिहारी के दर्शन
मथुरा और वृंदावन में हालात कुछ ऐसे ही है. यहां भी बड़ी तादाद में भक्त बिहारी जी के दर्शन को पहुंचे. सुबह बिहारी जी के मंदिर के पट खुलने का इंतजार भक्त करते नजर आए. यहां राधारानी, गिरिराज जी, गोकुल, प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दर्शन-पूजन करने पहुंची. ऐसे में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने काफी इंतजाम किए हैं.
कानपुर में भी ऐसे हालात
उधर, कानपुर के मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिख रही है. यहां बाबा आनंदेश्वर, सिद्धनाथ, जागेश्वर, नागेश्वर, सिद्धिविनायक मंदिर, तपेश्वरी माता, बारादेवी, पनकी हनुमान मंदिर, जेके मंदिर समेत ज्यादातर मंदिरों में भक्त अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं, गंगा स्नान के लिए भी घाटों पर ऐसे ही हालात दिख रहे हैं. जहां मंदिरों में जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं, बिठूर में भी गंगा स्नान और दर्शन पूजन के लिए भक्तों का सैलाब सा उमड़ा हुआ है.
आगरा के मंदिर का हाल
न्यू ईयर पर आगरा के मंदिरों में भी भक्त उमड़ पड़े हैं. साल के पहले दिन अपने आराध्य के दर्शन करने ये भक्त सुबह से ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें कोई दिक्कत न हो इसके लिए खाटू श्याम मंदिर में तो बाउंसरों की तैनाती की गई है. वहीं, मनकामेश्वर मंदिर में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही बैरिकेडिंग लगाई गई है.
यह भी देखें: New Year 2025: नए साल पर मंदिरों में भक्तों का सैलाब, अयोध्या, काशी, मथुरा में दिव्य दर्शन के साथ 2025 की शुरुआत