Happy New Year 2025: सीएम योगी ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की बधाई, अखिलेश-राहुल भी नहीं रहे पीछे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2583095

Happy New Year 2025: सीएम योगी ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की बधाई, अखिलेश-राहुल भी नहीं रहे पीछे

Happy New Year 2025: आज साल 2025 की शुरुआत हो गई है. नए साल की आपको शुभकामनाएं. इस मौके पर कई राजनेताओं ने देशवासियों को नए साल की मुबारकबाद दी है. आइए जानते हैं किस ने क्या कहा..

Happy New Year 2025

Happy New Year 2025: आज से साल 2025 की शुरुआत हो गई है. नया साल अपने साल ढेर सारी खुशियां, उम्मीदें और उमंग जो लेकर आता है.रात 12 बजते ही पूरा देश आतिशबाजी और रौशनी में डूबा हुआ था तो सुबह होते ही बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत यूपी के कई नेताओं ने नववर्ष 2025 की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम योगी ने नए साल को लेकर कहा...

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है.

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है. डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है. 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है. पूर्ण विश्वास है कि ईसवी सन् -2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के मार्ग पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी."

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा-"समस्त देश व प्रदेश वासियों को आंग्ल नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष आप व आपके परिजनों के जीवन में नई खुशियां, सुख, शांति-समृद्धि एवं वैभव लेकर आए."

अखिलेश-डिंपल ने भी दी नए साल की शुभकामनाएं
वहीं सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए!" वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने भी नए साल की शुभकामनाएं दीं.

राहुल गांधी क्या बोले 
वहीं कांग्रेस सांसद और LOP राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा- "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए.

मायावती ने देशवासियों को दी सन् 2025 की हार्दिक बधाई 
देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों तथा उनके परिवार के लोगों को नये साल सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं सुख-शान्ति, समृद्ध और मंगल जीवन की ढेरों शुभकामनायें। सभी मेहनतकश लोगों का जीवन संघर्ष सफल होकर उनकी ज़िन्दगी को ख़ुश व ख़ुशहाल बनाए, यही कुदरत से कामना।

Trending news