झालरापाटन: ग्रामीण ओलंपिक खेल बना अखाड़ा, कबड्डी मैच में हुई मारपीट
खिलाड़ियों ने कार्यक्रम के दौरान लगाई गई कुर्सियां भी उछाल दीं. इस सारी घटना के बाद खेल को रोक दिया गया. आज इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने पिड़ावा एसडीएम को भी ज्ञापन दिया है.
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले में भी कल से ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत हो गई है, लेकिन खेल की शुरूआत के दौरान ही जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के कनवाडी इलाके में कबड्डी मैच के दौरान आपस में 2 टीमें झगड़ पड़ी, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में जमकर हाथापाई हुई.
खिलाड़ियों ने कार्यक्रम के दौरान लगाई गई कुर्सियां भी उछाल दीं. इस सारी घटना के बाद खेल को रोक दिया गया. आज इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने पिड़ावा एसडीएम को भी ज्ञापन दिया है.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
जानकारी के अनुसार, झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के कनवाडी गांव मे ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत कबड्डी का मैच चल रहा था, इसी दौरान आपस में एक खिलाड़ी को पकड़ने की बात को लेकर दोनों टीमों के लोग आपस में झगड़ पड़े और आपस में तीखी नोकझोंक के साथ हाथापाई भी हो गई. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मौके पर लगाई गई कुर्सियां भी उछाल कर फेंक दी. बाद में किसी तरह ग्रामीणों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया.
आज इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने पिड़ावा पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया तो वहीं बाद में आज सुनेल थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से आपसी सामंजस्य और प्रेम के साथ खेल की भावना से खेल को खेलने की अपील की.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव
यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल