Makar Sankranti Kite flying accidents in Jhalawar : झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे में आज मकर संक्रांति की पतंग बाजी के दौरान हुए हादसे में एक बालक की उस समय मौत हो गई जब वह पतंग उड़ाने के लिए घर से बाहर गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पतंगबाजी के दौरान चाइनीस मांझा उसके गले में उलझ गया और गला कटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बालक के पिता दिलीप भील ने बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पतंग उड़ाने के लिए अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. उसी दरम्यान शायद पतंग लूटने अथवा उड़ाने के लिए वह असनावर की पुरानी आबादी में नदी क्षेत्र में चला गया.


जहां पतंगबाजी के दौरान चाइनीस मांझा उसके गले से लिपट गया और गला कटने से गहरा धाव हो गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में असनावर चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिगड़ती हालत के बाद बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बालक सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें- Jaipur: मकर संक्रांति पर बुझा घर का चिराग, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
 
फिलहाल पुलिस ने बालक केशव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इस हादसे के बाद बालक के घर में मातम पसरा हुआ है. 


गौरतलब है कि चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी अभियान चलाया गया था तथा मांझा विक्रेताओं के यहां समय-समय पर छापेमारी भी की गई, लेकिन चाइनीस मांझे की बिक्री पर प्रभावी रोक नहीं लग पाई. जिसके चलते आज एक बालक को अपनी जान गंवानी पड़ी.