vasundhra Raje: राजस्थान विधानसभा चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया का शनिवार को छठा दिन है. छठे दिन पर झालावाड़ सीट के लिए शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) कलेक्ट्रेट जाकर अपना नॉमिनेशन फाइल करेगी. पूर्व सीएम मरूधरा के रण में 10 वीं बार अपनी किस्मत को आजमा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 नॉमिनेशन फाइल करने से पहले वह जिले के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में एक आमसभा को संबोधित भी करेगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में  शामिल रहेंगे. इस रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से सारी तैयारियां समय पर पूरी कर ली गई है. 


कार्यकर्ताओं ने बताया है कि, "सभा स्थल पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजे शुक्रवार को जिले में हवाई मार्ग से आएंगी, जो आम सभा को संबोधित करने के बाद झालावाड़ में ही रात में रूक कर विश्राम करेंगी और कल 4 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे नामांकन भरेंगी.


बता दें कि   पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे आज  दोपहर डेढ़ बजे झालावाड़ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरेंगी . पूर्व सीएम राजे झालावाड़ में 10 वां नामांकन है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पहला नामांकन नवम्बर 1989 में सांसद के लिए भरा था. राजस्थान की विधानसभा के साथ साथ वह देश की राजनीतिक का नामचीन चैहरा है. 


वह अपनी राजनीतिक रणनीतियों के दम पर ही सियासत में अपनी एख अलग ही पहचान बनाए हुए है. वह  लगातार 5 बार सांसद और 4 बार विधायक रही है. गौरतलब है कि राजे 1998 में केंद्र में विदेश मंत्री बनी, उसके बाद केंद्र में कई महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री रहीं.  2003 और 2013 में बीजेपी सरकार ने उनपर विश्वास दिखाया और प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाया. इसी के साथ वह प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री  भी बनीं . 


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें..


Rajasthan- अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को ही दे दिया खुला चैलेंज, क्या महारानी करेंगी चुनौती एक्सेप्ट