Jhalawar: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सद्भावना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में ‘‘सद्भावना-शांति और विकास’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में समाज कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं गतिविधियों से सभी को अवगत कराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न


महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान ने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. उन्होंने शिक्षा, आईटी, पंचायती राज सहित विभिन्न क्षेत्रों में अहम फैसले लेकर देश को विकास के पथ पर अग्रेषित किया. सेमिनार में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के व्याख्याता प्रणव देव, साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा सहित विभिन्न वक्ताओं ने राजीव गांधी के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा देशहित में किए गए विभिन्न क्रियाकलापों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए.


इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, सहित विभिन्न राजकीय विद्यालयों के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें. 


Reporter - Mahesh Parihar


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शनिवार के दिन सतर्क रहें मेष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य


यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक