Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन प्रतिभा सम्मान समरोह के साथ हुआ. बीती रात को हुए सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन गाड़िया थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचंद गुप्ता ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- जयपुर से रवाना हुई भगवान श्री निष्कलंक प्रतिमा की शोभायात्रा, पूर्व मुख्यमंत्री ने की शोभायात्रा की पूजा


विशिष्ट अतिथि बजरंग लाल अग्रवाल सौलानेवाला, सुभाष चंद्र क्यामरिया और श्याम सुंदर जालान नूआंवाला, प्रायोजक नवल किशोर खंडेलिया, पवन गुढावाला, समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, सचिव कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान, सह-संयोजक आशीष तुलस्यान ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया. 


अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया. कार्यक्रम में एक सौ पंद्रह से अधिक अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले कक्षा 10, कक्षा 12, कॉलेज स्तर पर विद्यार्थी और समाज की प्रतिभाएं जो कि सीए, सीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और एमबीए इत्यादी डिग्री से बने को सम्मानित किया गया.


Reporter: Sandeep Kedia


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.