पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं के बगड़ थाना इलाके के भड़ौंदा गांव के समीप पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस ने और कामयाबी हासिल करते हुए तीन इनामी बदमाश समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के बगड़ थाना इलाके के भड़ौंदा गांव के समीप पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस ने और कामयाबी हासिल करते हुए तीन इनामी बदमाश समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब पांच आरोपियों की और गिरफ्तारी की गई है.
इनमें से नामजद आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर विश्वबंधु निवासी गोलाई मोड़ झुंझुनूं, एसएफआई का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र उर्फ वीरू निवासी बजावा रावतका, इमरान उर्फ मांगी निवासी शेखसर, मनोज जाखड़ निवासी मालियों की ढाणी तन दोरासर तथा नितेश कुमार निवासी भवानीपुरा मंड्रेला शामिल है. उन्होंने बताया कि मनोज जाखड़ ने आरोपियों को घटना के बाद उदयपुर में फरारी कटवाई.
वहीं नितेश ने घटना के लिए वाहन उपलब्ध करवाए. इसके बाद उन वाहन को छुपाया और दूसरे वाहन उपलब्ध करवाकर सभी आरोपी को फरार करवाया. पांचों से पूछताछ की जा रही है. वहीं और आरोपियों की तलाश में तीन टीमें काम कर रही है. आपको बता दें कि आज गिरफ्तार पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों ने हाल ही में छात्रसंघ चुनावों से ठीक पहले एनएसयूआई की सदस्यता ली थी.
जिनमें एसएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र उर्फ वीरू, इमरान शेखसर तथा नितेश आदि शामिल है. प्रेस वार्ता में एएसपी डॉ. तेजपालसिंह, ग्रामीण डीएसपी रोहिताश्व देवंता तथा बगड़ एसएचओ श्रवण कुमार मौजूद थे. एसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने उदयपुर और सूरत में कैंप किया और आरोपियों को दबोचा.
Reporter-Sandeep Kedia
ये भी पढ़ें- Pushkar: 7 दिनों में दूसरी नाबालिक लड़की लापता, क्या हाथ पर हाथ धर कर बैठी है पुलिस?