Shekhawat on Gudha : झुंझुनूं दौरे पर रहे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर ना केवल बड़ा तंज कसा है. बल्कि उन्हें बिन पैंदे का लोटा बता दिया है. साथ ही यह भी कह दिया कि वो गहलोत के साथ होंगे या फिर पायलट के साथ होंगे. ये या तो गुढ़ा जानते है या फिर राम जानता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी, हां मंत्री राजेंद्र सिंह शेखावत गुढ़ा के पैतृक गांव गुड़ा के साथ लगती पौंख पंचायत पहुंचे थे. जहां केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का लोकेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं राजेंद्र सिंह गुढ़ा के गांव में हूं. यहां पर हजारों लोग मौजूद है. किसी से भी पूछ लो, ग्रामीण तो क्या उनके घरवाले भी राजेंद्र सिंह गुढ़ा की बातों को गंभीरता से नहीं लेते होंगे. उनकी हालत बिन पैंदे के लोटे के जैसी है. जो कब, कहां और किसके साथ होगा. कोई नहीं बता सकता. वे लोटे की तरह कभी भी, किधर भी लुढ़क सकते है.


 



 


शेखावत ने कहा कि वे कब बसपा में होंगे, कब कांग्रेस में होंगे. कब अशोक गहलोत के साथ होंगे या फिर कब सचिन पायलट के साथ होंगे. ये या तो गुढ़ा जानते है या फिर राम जानता है. इस मौके पर सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी मौजूद रहे.


Reporter- Sandeep Kedia


यह भी पढ़ें..


देश के एकमात्र चौथ माता मंदिर में जलती है रहस्यमई अखंड ज्योत, दर्शन के लिए चढ़नी पड़ती है 700 सीढ़ियां


सियासी तकरार के बीच अशोक गहलोत सरकार ने शुरू की बजट की तैयारी, मांगे जा रहे सुझाव