Nawalgarh: झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ में एक ही रात में चोरों ने मुकुंदगढ़ थाना इलाके के चार गांवों में छह जगहों पर चोरी की कोशिश की. इनमें दो जगह वे कामयाब हो गए. वहीं तीन जगहों पर उन्हें सीसीटीवी कैमरे और जाग होने के कारण भागना पड़ा. जेजूसर सरपंच प्रतिनिधि कपिल ऐचरा ने बताया कि बीती रात चोरों ने ना केवल जेजूसर, बल्कि पड़ोस के तीन गांवों में धावा बोला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- नवलगढ़: डूंडलोद में खिलौना बैंक का हुआ उद्घाटन, जताया गया भामाशाहों का आभार


सबसे पहले चोर रात को डाबड़ी गांव पहुंचे, जहां पर दो प्राइवेट बसों से तेल चुराया. इसके बाद चोर जेजूसर आए, जहां पर उन्होंने उम्मेद सिंह के घर में सूना देखकर उसकी खिड़की तोड़कर एंट्री की. यहां से उन्होंने ज्वैलरी चुराई. चोरी के वक्त घर में केवल वृद्धा था, जिसे चोरी का सुबह पता चला. उम्मेद सिंह के पड़ोस में रहने वाले नरोत्तमलाल के घर भी चोरों ने धावा बोला, लेकिन यहां से चोरी हुए समान की जानकारी परिवार के लोगों के आने के बाद पता चला, इसके बाद चोरों ने नरोत्तमलाल के घर के पास ही स्थित पवन के घर के एंट्री की, लेकिन दो चोरों में से एक को घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा दिख गया, जिसके बाद दोनों वहां से भाग गए और भागते हुए दोनों नकाबपोश चोर कैमरे में कैद हो गए. 


कपिल एचरा ने बताया कि चोरों का धावा बोल कार्यक्रम यहीं नहीं रूका, बल्कि इसके बाद निवाई पहुंचे, जहां पर एक सूने मकान को देखकर खिड़की सरिया काटने लगे, लेकिन वहां जाग हो गई, जिससे वे वहां से भाग गए. भागते हुए चोरों की बोलेरो गाड़ी निवाई गांव में कैमरे में कैद हो गई. निवाई के बाद चोर चोरी की वारदात के इरादे से भगेरा भी पहुंचे, जहां पर भी उन्होंने मकान में एंट्री कर दी, लेकिन यहां पर भी जाग होने से चोरों को उलटे पैर भागना पड़ा. घटना की सूचना मिलने पर मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया. वहीं डॉग स्क्वायड और एमओबी की टीम ने भी साक्ष्य उठाए.


Reporter: Sandeep Kedia


ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी


विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.