खेतड़ी: उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में, कॉपर कस्बे में पूर्ण बंद
उदयपुर के कन्हैया लाल की निर्मम तरीके से हत्या करने के विरोध में झुंझुनूं के खेतड़ी का कॉपर कस्बा है आज पूर्णतया बंद रहा. बंद के दौरान हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी.
Jhunjhunu: उदयपुर के कन्हैया लाल की निर्मम तरीके से हत्या करने के विरोध में झुंझुनूं के खेतड़ी का कॉपर कस्बा है आज पूर्णतया बंद रहा. बंद के दौरान हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी. व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध दर्ज करवाया है. कॉपर के बाजारों को बंद करवाने के लिए शनिवार को ही हिंदू संगठन व भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी थी.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मदनलाल सैनी के नेतृत्व में व्यापारियों से संपर्क कर अपनी दुकानें बंद कर विरोध दर्ज करवाने का आह्वान किया था तथा गाड़ी से अनाउंसमेंट कर बंद में सहयोग मांगा गया था, जिस पर सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध दर्ज करवाया. व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी दुकानें नहीं खोली, कस्बे के न्यू मार्केट, सेंट्रल मार्केट, सुभाष मार्केट, जगदंबा मार्केट सहित लगभग सभी बाजार पूर्णतया बंद रहें.
Reporter - Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें-4 वकीलों को भेजा धमकी भरा पत्र, आरोपी के सामने आते ही हर कोई हैरान
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें