झुंझुनूं: युवक की बेरहमी से पिटाई, मूकदर्शक बनकर देखती रही पुलिस, Video Viral
झुंझुनूं के रोडवेज बस स्टैंड पर बीती रात को एक युवक को कुछ युवकों ने जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस भी केवल मूक दर्शक बनी रही.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के रोडवेज बस स्टैंड पर बीती रात को एक युवक को कुछ युवकों ने जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस भी केवल मूक दर्शक बनी रही. खास बात यह है कि वीडियो में पुलिस दिख रही है, लेकिन इस मामले की पुष्टि ना तो कोतवाली पुलिस कर रही है और ना ही बस स्टैंड चौकी पुलिस को घटना की जानकारी है.
वहीं गश्त कर रही चेतक भी मामले को लेकर अनभिज्ञता जता रही है. सूत्रों की मानें तो कल एक युवती तारानगर से चूरू जा रही थी, लेकिन गलती से वह झुंझुनूं आ गई. झुंझुनूं में बस स्टैंड पर एक युवक को युवती ने बताया कि वह गलती से झुंझुनूं आ गई, जिस पर इस युवक ने युवती के परिजनों को फोन करके सारी बात बताई. इसके बाद तारानगर से युवती के परिजन, जिसमें कुछ युवक और एक महिला शामिल थी. उन्होंने आते ही इस युवक की धुनाई शुरू कर दी.
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद लोग बस स्टैंड चौकी पहुंचे, लेकिन वहां पर ताला लगा हुआ था. इसी दरमियान मौके पर शहर में गश्त कर रही चेतक गाड़ी आई. पुलिसकर्मियों ने भी इस युवक को आरोपियों को छुड़ाने की बजाय तमाशा देखते रहें. पुलिस के साथ भी आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट जारी रखी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाद में पुलिस इस पीड़ित युवक और तारानगर से आए युवक-महिला को अपने साथ ले गए, लेकिन पुलिस ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर रही है. हालांकि Zee Media इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देख लोगों के मन में ये सवाल-
पुलिस युवक को छुड़ाने की बजाय मारपीट क्यों देखती रही?
आखिरकार पीड़ित युवक और आरोपी कहां है, जिसका पुलिस को ही पता नहीं
बस स्टैंड पुलिस चौकी पर ताला क्यों लगा हुआ था ?
Reporter: Sandeep Kedia
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..