Jhunjhunu: आज से पूरे प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का दूसरा चरण शुरू हो गया है. सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर खेल प्रतियोगिता शुरू हुई है. इसी क्रम में झुंझुनूं ब्लॉक की खेल प्रतियोगिता जिला मुख्यालय पर स्थित झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी खेल मैदान में शुरू हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें बतौर अतिथि कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एसपी मृदुल कच्छावा, सीईओ जवाहर चौधरी, एसडीएम शैलेश खैरवा, शिक्षाविद् डॉ. दिलीप मोदी व प्रधान पुष्पा चाहर मौजूद रही. इस मौके पर अतिथियों ने क्रिकेट की बॉल पर शॉट मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. 


एसीबीईओ अशोक पूनियां ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में 6 खेलों की 24 ग्राम पंचायतों की 109 टीमों के 1228 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 31 टीमों की 360 महिला खिलाड़ी और 78 टीमों के 868 पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे. 


खेले जाने वाले खेलों में कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, हॉकी तथा टेनिस बॉल क्रिकेट शामिल है. खेलों के सफल संचालन के लिए 40 निर्णायक, प्रत्येक खेल के लिए एक प्रभारी प्रधानाचार्य और व्यवस्था के लिए 20 अन्य कार्मिक लगाए गए हैं. 


Reporter- Sandeep Kedia 


झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 


हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक