Jhunjhunu Crime News:देर रात IG के निर्देश पर मंड्रेला थाने के SHO रवींद्र सिंह सस्पैंड,जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई
Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं के मंड्रेला पुलिस थाने में 29 मई को पुलिस हिरासत में हुई दुष्कर्म के आरोपी कुमार गौरव शर्मा की मौत के छठे दिन आज परिजनों ने शव लिया है और अंतिम संस्कार के लिए कोटपुतली के लिए रवाना हो गए है.
Jhunjhunu Crime News:राजस्थान के झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के मंड्रेला पुलिस थाने में 29 मई को पुलिस हिरासत में हुई दुष्कर्म के आरोपी कुमार गौरव शर्मा की मौत के छठे दिन आज परिजनों ने शव लिया है और अंतिम संस्कार के लिए कोटपुतली के लिए रवाना हो गए है.
दरअसल परिजन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और सस्पैंड करने जैसी मांगों को लेकर शव ना ले जाने पर अड़े थे. बीती रात सीकर आईजी सत्येंद्र सिंह के साथ परिजनों की वार्ता हुई. जिसमें आईजी ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने व मंड्रेला एसएचओ रवींद्र सिंह को सस्पैंड करने के निर्देश दिए.
साथ ही परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उन्हें अपने पास से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी. जिसके बाद परिजन शव ले जाने पर राजी हुए. आज सुबह सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा और शहर कोतवाल पवन कुमार चौबे की मौजूदगी में परिजनों को शव सुपुर्द किया गया. इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हो गए.
आईजी के निर्देश के बाद रातों रात पुलिस ने सक्रियता दिखाई. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने जहां मंड्रेला एसएचओ रवींद्र सिंह को सस्पैंड कर दिया है. वहीं रात को करीब दो बजे मंड्रेला थाने में मंड्रेला एसएचओ रवींद्र सिंह, पुलिसकर्मी धर्मपाल, सुमेर सिंह, अंकित, मुकेश, योगेंद्र तथा दो अन्य लक्ष्मण सैनी व विकास कुमार स्वामी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि मंड्रेला थाना इलाके के एक गांव की युवती ने कोटपुतली निवासी कुमार गौरव शर्मा के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर जबरदस्ती शादी करने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने कुमार गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया था. कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर कुमार गौरव शर्मा को मंड्रेला पुलिस को सुपुर्द कर रखा था.
इस दौरान ही 29 मई को अचानक कुमार गौरव शर्मा की हवालात में ही तबियत बिगड़ी और झुंझुनूं पहुंचते पहुंचते उसकी जान चली गई. इस मामले में पुलिस हीट स्ट्रॉक से मौत का दावा कर रही है. मामले की न्यायिक जांच चल रही है.
पोस्टमार्टम भी मेडिकल बोर्ड से न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूर्व में ही करवा दिया गया था. लेकिन परिजन शव नहीं ले रहे थे. अपनी मांगों पर अड़े हुए थे.आईजी के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ. आपको यहां यह भी बता दें कि इस मामले में रविवार को चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल भी कोटपुतली पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों से बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें:जमीनी विवाद से परेशान चार लोग 24 घंटे बाद भी पानी की टंकी पर मौजूद, प्रशासन की समझाइ