Dausa News:जमीनी विवाद से परेशान चार लोग 24 घंटे बाद भी पानी की टंकी पर मौजूद, प्रशासन की समझाइश नाकामयाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2275670

Dausa News:जमीनी विवाद से परेशान चार लोग 24 घंटे बाद भी पानी की टंकी पर मौजूद, प्रशासन की समझाइश नाकामयाब

Dausa News:राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई गांव में पिछले 24 घंटे से एक ही परिवार के चार लोग जमीन विवाद मामले के निपटारे की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं.

Dausa Crime News

Dausa News:राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई गांव में पिछले 24 घंटे से एक ही परिवार के चार लोग जमीन विवाद मामले के निपटारे की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं. जमीन विवाद का मामला रेटा गांव का है.

दौसा एसपी दिनेश अग्रवाल ,सिकराय एसडीएम यशवंत मीना और तहसीलदार सुरेंद्र कुमार वहीं सिकंदरा थाना अधिकारी महावीर सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर मौजूद हैं और लगातार टंकी पर चढ़े हुए लोगों से समझाइश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की समझाइए नाकाम रही.

एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है इसके द्वारा टंकी के चारों तरफ जाल लगाया हुआ है. दौसा एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया जिस जमीन को लेकर विवाद है. उसकी दो-दो बार पैमाइश करवा दी गई. पीड़ित पक्ष की 19 एयर जमीन है, लेकिन उसका कब्जा 24 एयर जमीन पर था.

दूसरे पक्ष ने एसडीम कोर्ट का आदेश करवाकर उस जमीन को अपने कब्जे में लिया उसी को लेकर यह विवाद है. हालांकि पीड़ित पक्ष द्वारा एसडीम कोर्ट के फैसले को आर डबल ए कोर्ट में चैलेंज किया हुआ है. अब पीड़ित पक्ष अगर इस मामले को लेकर कोर्ट में जाता है और न्यायालय द्वारा जो भी फैसला आएगा उसके अनुरूप प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लेकिन पीड़ित पक्ष इस बात को मानने को तैयार नहीं है पिछले दिनों पीड़ित पक्ष द्वारा दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार , प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा , जयपुर संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक यहां तक की राजस्व मंत्री से भी इस मामले के समाधान को लेकर गुहार लगाई थी. ऐसे में सभी अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई करने के सिकराय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें:शहर में पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस,वसूली को लेकर मकान पर की थी फायरिंग

Trending news