Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर में स्थित एनएमटी कॉलेज में सालों से बंद पड़ी लाइब्रेरी को खुलवाने की मांग को लेकर आज एसएफआई के बैनर तले और छात्रसंघ अध्यक्ष हेमलता शर्मा व उपाध्यक्ष नैंसी सैन के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा. इसके अलावा कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. सिद्धि जोशी को भी ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष हेमलता शर्मा तथा उपाध्यक्ष नैंसी सैन ने बताया कि सालों से एनएमटी कॉलेज में स्थापित लाइब्रेरी बंद पड़ी है. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा था. तब भी छात्राओं की सबसे बड़ी समस्या यही थी इसलिए इस मांग को पूरा करवाने के लिए प्रिंसीपल को लाइब्रेरी खोलने की मांग की है.


झुंझुनूं जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 


हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक


वहीं उच्च शिक्षा मंत्री से लाइब्रेरियन के खाली पदों को भरने की मांग की गई है यदि उनकी सुनवाई नहीं की जाती है तो फिर और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


Reporter-Sandeep Kedia