झुंझुनूं न्यूज: मंदिरों में अन्नकूट का वितरण, प्रसाद के लिए लगा भक्तों का तांता
राजस्थान न्यूज: दोपहर 12 बजे बाद गोविन्ददेव जी की आरती के बाद अन्नकूट के साथ भगवान श्री कृष्ण को खीर, पूड़ी, हलवा, मालपुआ इत्यादि का भी भोग लगाया गया.
झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं में दिवाली के तीसरे दिन गोवर्धन पूजा की गई. साथ ही मन्दिरों में भगवान श्री कृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाया गया. झुंझुनूं के चिड़ावा के समीप सुल्ताना कस्बे के गोविन्ददेव जी मंदिर में सुबह से अन्नकूट प्रसाद को लेकर तांता लगा रहा.
दोपहर 12 बजे बाद गोविन्ददेव जी की आरती के बाद अन्नकूट के साथ भगवान श्री कृष्ण को खीर, पूड़ी, हलवा, मालपुआ इत्यादि का भी भोग लगाया गया. उसके बाद अन्नकूट प्रसाद का वितरण शुरू हुआ. आपको बता दें कि अन्नकूट का प्रसाद सिर्फ गोवर्धन पूजा के दिन बनता है.
भगवान श्रीकृष्ण को इसका ही भोग लगाया जाता है. ये काफी सारे अन्न से मिलाकर बनाया जाता है. इस प्रसाद का खास महत्व है.इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा होती है और गोवर्धन पर्वत की कहानी को याद किया जाता है. किस तरह से भगवान कृष्ण ने वृज वासियों को बचाया था. जिलेभर के मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया. भगवान को भोग लगाने के बाद अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया.
ये भी पढ़ें-
Weather Update: राजस्थान वेदर पर आया अपडेट, चुनाव के बीच मौसम में बदलाव, कोहरा छाने के आसार
हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए