राजस्थान के झुंझुनूं में जिला कलेक्टर की ये अनूठी पहल, अब ड्यूटी ना करने वालों की खैर नहीं!
Jhunjhunu News: झुंझुनूं कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने मॉनिटरिंग का एक नया तरीका निकाला है, जिसके तहत अब सही से ड्यूटी न करने या अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Jhunjhunu News: अस्पतालों में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तथा स्कूलों में प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा समय पर न आने या फिर समय से पहले चले जाने की शिकायतों के समाधान के लिए झुंझुनूं कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने एक नया तरीका ढूंढा है. दरअसल, अब वीडियो कॉल के जरिए कभी भी किसी भी चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, प्रिंसिपल या फिर शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का पता लगाया जाएगा.
वीडियो कॉल के जरिए लिया जाएगा जायजा
कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने इसके लिए सीएमएचओ से एक सूची तैयार करवाई है, जिसमें पूरे जिले के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रिंसिपल्स की भी लिस्ट तैयार करवाई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इन लिस्टों के आधार पर ड्यूटी के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी या खुद कलेक्टर कर्मियों को वीडियो कॉल कर उनकी उपस्थिति का जायजा ले सकते हैं.
अस्पतालों और स्कूलों में कार्यरत लोगों पर होगी कार्रवाई
बचनेश अग्रवाल ने बताया कि अकसर शिकायतें मिलती है कि सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों में कार्मिक या तो समय पर नहीं आते है. आते हैं, तो समय से पहले ही चले जाते हैं या फिर ड्यूटी के दौरान भी गायब हो जाते हैं. इसलिए अब हम चिकित्सकों और प्रिंसिपल्स की सूची तैयार करवा रहे हैं. इस सूची के आधार पर वो रैंडमली किसी भी प्रिंसिपल और चिकित्सक को वीडियो कॉल कर संस्था का हाल जान सकेंगे. बचनेश अग्रवाल ने आगे बताया कि, इसके अलावा सभी सीबीईओ व बीसीएमओ को भी निर्देश दिए है कि वे दौरे करने के अलावा वीडियो कॉल के जरिए कार्मिकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करें. बचनेश अग्रवाल ने अन्य विभागों के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने अपने फील्ड में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी वीडियो कॉल के जरिए चेक करें. इसमें लापरवाही मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें- ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स से पहले दरगाह के गेट के सामने गिरी इमारत