यहां जमीन पर नहीं कागजों में बन गई CC सड़क, सालों पहले हो चुका है 40 प्रतिशत का भुगतान, आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा
Jhunjhunu News: जमीन पर नहीं यहां कागजों में सीसी सड़क सालों पहले बन चुकी है, दरअसल यह खुलासा आरटीआई में मांगी गई जानकारी पर हुआ है. झुंझुनूं की सिंघाना पंचायत समिति के माकड़ों ग्राम पंचायत में सालों पहले सड़क निर्माण का 40 प्रिशत भुगतान भी कर दिया गया है.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं की सिंघाना पंचायत समिति के माकड़ों ग्राम पंचायत में सीसी सड़क निर्माण कार्य में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. माकड़ों के अशोक डागर ने एक आरटीआई से मांगी गई. सूचना के बाद बीडीओ को शिकायत पत्र देकर बिना सड़क बनाए ही पांच लाख रुपए की राशि का भूगतान उठाने का आरोप लगाया है.
आरोप यह भी हैं कि उसी सड़क की दुस्वकृति जारी कर 40 प्रतिशत भुगतना उठा लिया. शिकायतकर्ता अशोक डागर ने बताया कि आरटीआई में मांगी गई सूचना के आधार पर 2018-19 में माकड़ों में मुख्य सड़क से अशोक पुत्र बलबीर के घर तक सीसी सड़क मय नाली का निर्माण कराया गया.
जबकि मौके पर काम हुआ ही नहीं, अशोक डागर ने बताया की इसी सड़क का फरवरी 2022 में नाम बदलकर शक्तिसिंह के घर से मेन सड़क की ओर सीसी सड़क मय नाली निर्माण के लिए 1लाख 94 हजार का भूगतान उठा लिया, जबकि साल भर बितने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ. बीडीओ ने बताया कि शिकायत मिली है, कमेटी गठित की गई हैं जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.