Jhunjhunu News: झुंझुनूं की सिंघाना पंचायत समिति के माकड़ों ग्राम पंचायत में सीसी सड़क निर्माण कार्य में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. माकड़ों के अशोक डागर ने एक आरटीआई से मांगी गई. सूचना के बाद बीडीओ को शिकायत पत्र देकर बिना सड़क बनाए ही पांच लाख रुपए की राशि का भूगतान उठाने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोप यह भी हैं कि उसी सड़क की दुस्वकृति जारी कर 40 प्रतिशत भुगतना उठा लिया. शिकायतकर्ता अशोक डागर ने बताया कि आरटीआई में मांगी गई सूचना के आधार पर 2018-19 में माकड़ों में मुख्य सड़क से अशोक पुत्र बलबीर के घर तक सीसी सड़क मय नाली का निर्माण कराया गया.


 जबकि मौके पर काम हुआ ही नहीं, अशोक डागर ने बताया की इसी सड़क का फरवरी 2022 में नाम बदलकर शक्तिसिंह के घर से मेन सड़क की ओर सीसी सड़क मय नाली निर्माण के लिए 1लाख 94 हजार का भूगतान उठा लिया, जबकि साल भर बितने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ. बीडीओ ने बताया कि शिकायत मिली है, कमेटी गठित की गई हैं जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.