Jhunjhunu news: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना जिले की खेतड़ी सब जेल की मरम्मत को लेकर आज जेल को खाली कर दिया गया. इस दौरान जेल में विचाराधीन 46 बंदियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में तीन बसों में झुंझुनूं शिफ्ट किया गया है. सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया कि जेल का भवन पिछले काफी समय से मरम्मत नहीं होने के कारण जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए सरकार की ओर से बजट जारी कर जेल के भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- सीकर में तहसीलदार ने एक व्यक्ति को बनाया मुर्गा, CCTV वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है मामला


उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जेल में बंद 46 विचाराधीन बंदियों को तीन बसों में पुलिस सुरक्षा में झुंझुनूं शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि विचाराधीन कैदियों को शिफ्ट करने के लिए खेतड़ी, मेहाड़ा, बबाई, खेतड़ी नगर, झुंझुनू पुलिस लाइन के अलावा नीम का थाना के विभिन्न थानों से 60 पुलिस के जवान बुलाए गए हैं. 


यह भी पढ़े- कांग्रेस की पहली सूची से पहले अशोक गहलोत को फिर याद आई बाड़ेबंदी, विधायकों के लिए कही ये बड़ी बात


आपको बता दें कि खेतड़ी सब जेल 1982 में बनी थी. जिसके बाद उसकी मरम्मत नहीं हुई. 2011 में थोड़ी मरम्मत करवाई गई थी. लेकिन वह नाकाफी थी. अब यह काम तीन महीने तक चलेगा. जिसके बाद वापिस बंदियों को सब जेल लाया जाएगा.


यह भी पढ़े-  जयपुर में मुखिया ने उठाया जानलेवा कदम, जूस में मिलाया था ये..