Jhunjhunu News: आज पूरे भारत वर्ष में करवा चौथ का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखद जीवन की कामना के लिए मनाती हैं. इसी बीच राजस्थान के झुंझुनू जिला जो की एक सैनिक बाहुल्य जिला है यहां पर शहीद वीरांगनाएं भी अपने शहीद पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांग रही हैं. 

 

1995 में शहीद हुए थे विनोद कुमार 

इस पर झुंझुनू की शहीद वीरांगना सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति विनोद कुमार 1995 में कारगिल युद्ध के दौरान देश की सेवा करते हुए जम्मू में शहीद हो गए थे. तब उनकी शादी को महज एक साल ही हुआ था और उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.

 

शहीद की कभी नहीं होती मौत 

पति के शहीद होने के बाद से लेकर वो आज तक हर वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती हैं और देश भर की सुहागिन बहनों के लिए दुआएं मांगती हैं. वीरांगना सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति शहीद हुए हैं. वह अजर और अमर हैं. आज भी वह उनके साथ हैं परछाई की तरह. वह उनको देखते हैं और वह उनके दिल में रहते हैं. क्योंकि शहीद कभी मरते नहीं अजर अमर होते हैं.