झुंझुनूं: विकास परियोजना के तहत कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं को बताए जल मीटर के फायदे
परियोजना के तहत किए जा रहे पेजयल और सीवरेज कार्यों की जानकारी देते जल मीटर के फायदों के बारे में बताया गया.
Mandawa: झुंझुनूं के मंडावा शहर में प्रोजेक्ट कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता इकाई के जरिए आरयूआईडीपी के सहायक अभियन्ता देवेंद्र सैनी के निर्देशन में मेघवालो के मोहल्ले में महिलाओं के साथ समूह चर्चा की गई.
जिसमें उनको परियोजना के तहत किए जा रहे पेजयल और सीवरेज कार्यों की जानकारी देते जल मीटर के फायदों के बारे में बताया गया. सीएपीपी के सामुदायिक विकास अधिकारी अनिल रुहेला ने महिलाओं को सीवरेज योजना के बारे में बताते हुए महिलाओं को इससे होने वाले फायदों की भी विस्तार से जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: कहीं बाढ़ तो कहीं प्यास, ये कैसा राजस्थान? आठ दिन से खाली है टंकी, अब नरेगा मजदूरों के मटके से बुझ रही है प्यास
जल के महत्व की दी जानकारी
इस दौरान रुहेला ने जल के महत्व की जानकारी देते हुए सोच समझकर पानी खर्च करने के लिए प्रेरित किया. समूह चर्चा मे महिलाओं ने उत्साह पूर्वक घर में लगे नल से पानी टपकने वाले नलों को तुरंत ठीक करवाने, बाथरूम और रसोई से निकलने वाले पानी को पेड़ पौधों में डालने, फर्श को धोने की बजाय पोछे से साफ करने के लिए सहमत हुई.
साथ ही उनके ध्यान में आया कि पानी टपकने वाले नल से कितना पानी व्यर्थ होता है. साथ ही उन्होंने शपथ भी ली कि आगे से पानी व्यर्थ नहीं करेंगें. प्रोजेक्ट कार्यों के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य स्थल के पास नहीं जाने दें, इससे दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि सीवरेज कनेक्शन में बारिश के पानी के पाइप को नहीं जुड़वायें. इससे चैंबर ऑवर फ्लो हो सकता है. समूह चर्चा मे एसओटी प्रहलाद मील, सुनीता परिहार और संजू चेजारा ने सहभागिता निभाई.
Reporter: Sandeep Kedia
अन्य खबरें: झुंझुनूं: बिजली उपभोक्ता रहे सावधान! लाइट काटने के मैसेज को करें इग्नोर
लम्पी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केन्द्र- अशोक गहलोत