Jhunjhunu: झुंझुनूं ​जिले में आज कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर 1 से 19 साल तक की उम्र के करीब साढ़े सात लाख बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई जा रही है, जिसका शुभारंभ जेके मोदी बालिका विद्यालय में एडीएम जेपी गौड़ ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जा जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है, जिसके कारण से पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को वह खा जाते हैं और इसके कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.


यह भी पढ़ें- धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल


उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि आज 6 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को विद्यालय-महाविद्यालयों, मदरसों में एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 1 से 5 साल तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से सम्पूर्ण प्रदेश में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. वहीं, कल मॉप-अप राउंड 18 अक्टूबर को आयोजित कर पहले दिन दवा खाने से छूट गये बच्चों को दवा खिलाई जा सकेगी.


Reporter- Sandeep Kedia


 


यह भी पढे़ं- दिवाली में जमकर मां लक्ष्मी की कृपा पाएंगी ये तीन राशियां, दोनों हाथों से पैसा बटोरेंगे जातक, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं?