झुंझुनूं: नगर परिषद एक्सईएन श्रवण कुमार का किया सम्मान
झुंझुनूं नगर परिषद में कार्यरत एक्सईएन श्रवण कुमार की चार दशकों की सराहनीय सेवाओं को देखते हुए, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
Jhunjhunu: झुंझुनूं नगर परिषद में कार्यरत एक्सईएन श्रवण कुमार की चार दशकों की सराहनीय सेवाओं को देखते हुए, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ठेकेदार यूनियन की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम के संयोजक एईएन राहुल भाटिया थे, जिन्होंने सभापति नगमा बानो, आयुक्त एसडीएम शैलेश खैरवा, ठेकेदारों और परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में एक्सईएन श्रवण कुमार का सम्मान किया.
नगर परिषद में पहली बार किसी अधिकारी का दूल्हे की तरह सम्मान किया गया, जिन्हें घोड़ी पर बैठाकर रवाना किया. इस मौके पर मौजूद लोगों ने डीजे पर ठुमके भी लगाए. इस दौरान आतिशबाजी की गई और प्रसाद का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व चेयरमैन तैयब अली, पार्षद मकबूल, अशोक प्रजापति, प्रदीप सैनी, संदीप चांवरिया, पार्षद प्रतिनिधि जुल्फीकार, प्रमोद जानूं, ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष सुभाष जनेवा, सुनिल झाझड़िया, रवि गुप्ता, साधुराम, महेंद्र झाझड़िया, सुरेश झाझड़िया, एईएन सरोज भाटिया, लोकेश दूलड़, एओ जयप्रकाश लमोरिया, राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी, सभापति पीए अरविंद शर्मा, एसआई बाबूलाल चंदेल, अली हसन, पूर्व उप सभापति बिमला बेनीवाल आदि मौजूद रहें.
एक्सईएन श्रवणकुमार की चार दशकों की राजकीय सेवाओं की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, इंजीनियरिंग करने के बाद सबसे पहले रेलवे में श्रवण कुमार चयन हुआ. लेकिन उनकी पोस्टिंग सूरतगढ़ दे दी गई, उन्होंने काफी सुना था कि उदयपुर सिटी काफी खूबसूरत जगह है इसलिए उन्होंने नगर नियोजन विभाग में जेईएन के लिए परीक्षा दी और पास हो गए. इसके बाद उनकी पोस्टिंग उदयपुर आ गई तो उनसे रहा ना गया और रेलवे जैसी नौकरी छोड़कर राज्य सेवा में शामिल हो गए. उदयपुर उन्हें इतना पसंद आया कि 18 साल तक वहां पर नौकरी की, इसके बाद गांव की याद आई और शेखावाटी में आ गए. कुछ महीनों दौसा नौकरी करने के बाद सीकर और झुंझुनूं में एईएन और एक्सईएन रहें, उनकी पुत्रवधु मोनिका ग्राम पंचायत करणपुर पंचायत समिति दातारामगढ़ सीकर की सरपंच है, वे और उनकी पत्नी सुशीला भी गांव के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
Reporter: Sandeep Kedia
ये भी पढ़ें- Rajasthan VDO Main Exam Result 2022: वीडीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 5396 पदों पर हुई थी भर्ती
ये भी पढ़ें- NABARD Recruitment 2022: यहां असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर है शानदार वैकेंसी, बिना देरी के NABARD में करें आवेदन
ये भी पढ़ें- 7 सरकारी डिपार्टमेंट्स में निकली वैकेंसी, राजस्थान के अभ्यर्थी हो जाए तैयार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें