Jhunjhunu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिमला में ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित हुए ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम में देशभर की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत की. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त भी जारी की, इस कार्यक्रम में कुछ लाभार्थी शिमला में मौजूद रहे. तो वहीं शेष जिलों के लाभार्थियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपन्न हुए इस संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर स्कीम के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थी शामिल हुए.


ये भी पढ़ें- तीन सूत्री मांगों को लेकर झुंझुनू के सभी पेट्रोल पंपों पर शट डाउन


झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में आयोजित हुए समारोह में सांसद नरेंद्र कुमार, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीआरओ हिमांशु सिंह, एलडीएम रतन लाल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण एवं विभिन्न विभागों के योजनाओं से लाभान्वित लोगों ने शिरकत की. सूचना केंद्र परिसर में लगाई गई सेल्फी प्वाइंट पर भी लोगों ने सेल्फी ली.