तीन सूत्री मांगों को लेकर झुंझुनू के सभी पेट्रोल पंपों पर शट डाउन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1203741

तीन सूत्री मांगों को लेकर झुंझुनू के सभी पेट्रोल पंपों पर शट डाउन

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स के आह्वान पर झुंझुनूं जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर रात आठ से 11 बजे तक का तीन घंटे का शट डाउन रहा. 

पेट्रोल पंपों पर शट डाउन

Jhunjhunu: एक तरफ राजस्थान के पड़ोसी राज्य में सस्ता पेट्रोल, डीजल होने के कारण पेट्रोल पंप मालिकों को नुकसान हो रहा है. वहीं अब पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा है कि कम से कम सरकार एक राज्य में तो एक दर का निर्धारण कर दें, ताकि पूरे प्रदेश में तेल की कीमतों में एकरूपता आ जाए. 

ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: आयुष मंत्रालय और आयुर्वेद विभाग की मदद से गांवों की संवरेगी सूरत, जानें क्या है प्लान

इस मामले को लेकर आज राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स के आह्वान पर झुंझुनूं जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर रात आठ से 11 बजे तक का तीन घंटे का शट डाउन रहा. आठ बजते ही पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर चले गए और वाहन चालकों को पंपों से बिना तेल के ही लौटना पड़ा.

झुंझुनूं के नितिन जांगिड़ ने बताया कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स के आह्वान पर डीजल मार्जिन में वृद्धि करने, समस्त राजस्थान में पेट्रोल-डीजल का मूल्य एक समान करने, प्राइसिंग पॉलिसी के मुताबिक पूर्व में तय एक्साइज ड्यूटी में कमी करने की मांगों को लेकर तीन घंटे की हड़ताल की गई है और अगर जरूरत पड़ी तो बेयामिदी हड़ताल भी की जाएगी.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news