Jhunjhunu: झुंझुनू के सुलताना कस्बे में बीते 3 दिनों से हो रही बरसात अब परेशानी का सबब बनने लगी है. मानसून की शुरुआती बरसात ने ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये नाले की पोल खोल दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाला तीन दिन ही बरसात झेल पाया. अब नाले के चैंबर धंसने लगे है. करीब 50 लाख की लागत से बनाये गए नाले के चैंबर बरसात से धंसने लगे हैं. बीती रात को बालिका स्कूल जाने वाले रास्ते पर चैंबर धंसने से एक पिकअप गाड़ी उस में फंस गई. गनिमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई. पिकअप गाड़ी को घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया. 


यह भी पढ़ें-झुंझुनूं जिला जेल में सांप का संकट, मचा हड़कंप


वहीं चैंबर धंसने से रास्ता बाधित हो गया. ग्रामीणों ने चैंबर धंसने की सूचना सरपंच घीसाराम को दी. जिसके बाद चैंबर के आसपास पत्थर लगाकर अस्थाई तौर पर एक बार रास्ता बंद किया गया है. आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से हो रही बरसात से सुल्ताना कस्बे में कई जगह जलभराव हो गया. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Reporter- Sandeep Kedia


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें