झुंझुनूं: पिलानी पंचायत समिति की बीडीओ सुशीला यादव के खिलाफ लगातार आंदोलन तेज होता जा रहा है. पूर्व के आह्वान के मुताबिक आज प्रधान बिरमा देवी के समर्थित सरपंचों की ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी की गई. प्रधान के खेमे के लोगों का दावा है कि आज बीडीओ के खिलाफ पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों पर ताले लगाकर तालाबंदी की गई है. वहीं इन पंचायतों में ताले लगे होने से राजकीय काम-काज प्रभावित हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह से प्रधान बिरमा देवी तथा सरपंच संघ कुलदीप सिंह मंड्रेला के नेतृत्व में बीडीओ के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. प्रधान, सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि बीडीओ विकास कार्यों में राजनैतिक दुर्भावना के चलते दखल देती है.


इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से अभद्रता भी करती है. ऐसे में बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज तालाबंदी की गई है. आगे आंदोलन तेज किया जाएगा.लोगों ने कहा कि बीडीओ कामकाज में मनमानी अपनाते हैं, इससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


Reporter- Sandip kedia