ढ़ाबा से से पकड़ा 40 किलोग्राम डोडा पोस्त, लाखों की रकम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
Bhoplgarh: पुलिस थाना खेड़ापा के सोयला ग्राम के पास स्थित तारी बाबे का ढ़ाबा से 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
Bhoplgarh: जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना खेड़ापा समेत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस थाना खेड़ापा के सोयला ग्राम के पास स्थित तारी बाबे का ढ़ाबा से 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
कार्यवाही पुलिस का विवरण
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियों को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के तस्करों को धरपकड़ के निर्देश दिये थे.
बाबे का ढ़ाबा से 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और 3,56,300 रूपये जब्त
जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री सुनील के. पंवार व श्री सुदर्शन पालीवाल वृताधिकारी वृत भोपालगढ़ के निर्देशन मे जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री दीपसिंह व थानाधिकारी खेड़ापा श्री नेमाराम उ.नि. के नेतृत्व में श्री भवानी चौधरी कमाण्डो की मुखबीर तंत्र से प्राप्त आसूचना के आधार पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण एवं थानाधिकारी पुलिस थाना खेडापा मय टीम द्वारा पुलिस थाना खेड़ापा के सोयला ग्राम के पास स्थित तारी बाबे का ढ़ाबा से 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व 3,56,300 रूपये मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से प्राप्त कर 02 अभियुक्त दिनेश विश्नोई पुत्र बगडूराम निवासी रड का बेरा पडियाल थाना भोजासर व विकास पुत्र हजारीलाल विश्नोई निवासी मूलराज नगर लोहावट जोधपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया. पुलिस थाना खेड़ापा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त
दिनेश विश्नोई पुत्र बगडूराम निवासी रड का बेरा पडियाल थाना भोजासर
विकास पुत्र हजारीलाल विश्नोई निवासी मूलराज नगर लोहावट जोधपुर
ये भी पढ़ें- बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के 3 साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल, अलवर से नग बेचने गए थे झारखंड
बरामदगी
40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ मादक पदार्थ तस्करों से 3,56,300 रूपये बरामद, प्लास्टिक की थैलीयों और इलेक्ट्रोनिक कांटा
पुरस्कृत किये गए गठित टीम
उक्त तस्कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर गिरफ्तार करने और आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण से दीपसिह उनि प्रभारी, अमानाराम सउनि, चिमनाराम हैड कानि., मोहनराम कमाण्डो, भवानी चौधरी कमाण्डो, गोपाल कमाण्डो, मदनलाल मीणा तथा पुलिस थाना खेड़ापा से नेमाराम उनि थानाधिकारी, हैड कानि नेमाराम, ओमप्रकाश, भरत, जीयाराम, रामकिशोर, कानि रामूराम की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.