Anita Chaudhary Murder: अनीता चौधरी हत्याकांड में सरकार की ओर से न्याय के लिए वार्ता की कोशिश, विधायक सियोल बोले मैंने किया...
जोधपुर अनीता चौधरी हत्या मामले में लगातार सरकार की ओर से भी प्रयास किया जा रहे हैं कि इस मामले में सहमति बनने के साथ शव का पोस्टमार्टम किया जा सके.
Anita Chaudhary Murder: जोधपुर अनीता चौधरी हत्या मामले में लगातार सरकार की ओर से भी प्रयास किया जा रहे हैं कि इस मामले में सहमति बनने के साथ शव का पोस्टमार्टम किया जा सके. मृतका के साथ न्याय हो उसके परिजनों को न्याय मिले इसके लिए सरकार की ओर से वार्ता का प्रयास करते हुए ओसिया विधायक भैराराम सियोल को भी मौके पर भेजा गया था.
ओसिया विधायक ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सरकार एवं मारवाड़ जाट समाज की ओर से वार्ता के लिए उन्होंने प्रयास किया. लगभग कई बातों पर सहमति हुई लेकिन अंतिम में वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि मेरे को ऐसा लगता है कि धरना स्थल पर एक या दो लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि मृतका के साथ न्याय हो या हो सकता है कि वे लोग किसी को भी फायदा पहुंचाएं या अन्य कोई मकसद हो सकता है.
लेकिन सरकार की ओर से मैं आज भी कहता हूं कि सरकार के सभी रास्ते खुले हैं जब चाहेवार्ता के लिए आ सकते हैं सीहोर ने कहा कि जाट समाज की संवेदनाएं उनके साथ है साथ भी सरकार भी साथ है पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है मुलजिम को गिरफ्तार करने के लिए और साक्ष्य जुटाने का भी प्रयास चल रहा है पिछले आठ दिनों से पुलिस पूरे मामले में मुस्तैदी के साथ काम कर रही है लेकिन कुछ लोगों की वजह से ऐसा लगता है कि इस मामले को लंबित किया जा रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!