Anita Chaudhary Murder Case: अनीता चौधरी हत्या मामले में गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी से खुलेंगे राज, तैयब और सुमन भी हिरासत में
अनीता चौधरी हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. मुंबई से गिरफ्तार मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को जोधपुर लाया जा रहा है, जहां पुलिस टीम दोपहर तक पहुंचेगी.
Written ByAnsh Raj|Last Updated: Nov 08, 2024, 11:34 AM IST
Anita Chaudhary Murder Case: अनीता चौधरी हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. मुंबई से गिरफ्तार मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को जोधपुर लाया जा रहा है, जहां पुलिस टीम दोपहर तक पहुंचेगी. प्रारंभिक पूछताछ में गुलामुद्दीन ने अनीता चौधरी की हत्या करना स्वीकार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में डील और सौदेबाजी की बू आ रही है, और यह भी बताया जा रहा है कि सुपारी देकर अनीता चौधरी की हत्या कराने की बात भी सामने आ रही है.
इस पूरी वारदात में किस-किस का हाथ है, यह जानने के लिए जांच जारी है. गिरफ्तारी से पहले तक गुलामुद्दीन सोशल मीडिया पर भी नजर रखता था, जो उसकी गतिविधियों को दर्शाता है. यह मामला जोधपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, जो आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई कर रही है.
अनीता चौधरी हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के साथ कई राज सामने आने की उम्मीद है. तैयब अंसारी और सुमन उर्फ सुनीता को भी हिरासत में लिया गया है, जिनकी कड़ियां आपस में जुड़ी हुई हैं. पुलिस गुलामुद्दीन और अन्य आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है, लेकिन गुलामुद्दीन अपने बयान में लगातार बदलाव कर रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.