Bhopalgargh: जोधपुर जिले के भोपालगढ़ विधानसभा  में गुरूवार को  किसानों से टैक्स बंद करवाने वाले तीन शहीद किसानों की याद में रात्रि को भजन संध्या ''एक शाम-लेवी शहीदों के नाम'' एवं शहीद परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की भीड़ उमड़ी और गायक गजेन्द्र अजमेरा व कलाकारों ने समां बांधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः  होने जा रही है देश की पहली सेल्फ शादी, बिना दूल्हे के होंगे फेरे और हनीमून


इस अवसर पर मौजूद युवा कार्यकर्ता किशोर जाखड़ ने बताया कि, 1 जून 1975 को अपनी जान देकर लेवी बंद करवाने वाले तीन किसानों भोपालगढ़ के स्व. नारायणराम रलिया व स्व. मंगनाराम गहलोत तथा कुड़ी के स्व. धोकलराम सारण की याद में मंगलवार रात में किसान सर्किल पर लोकदेवता तेजाजी महाराज मंदिर खरनाल के भोपाजी दरियाव धौलिया ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ के संयोजन में ''एक शाम-लेवी शहीदों के नाम'' का आयोजन हुआ. जिसकी शुरुआत में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ और प्रधान शांति राजेश जाखड़ ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद गायक कलाकार मुकेश डांगी ने गणेश वंदना और गुरू वंदना की प्रस्तुत की. वहीं, माता रानी की आराधना में भजन ''ऊंचे भाकर विराजे म्हारी बागोरिया वाली मां..., माताजी रो रुप सुहाणो लागे रे... प्रस्तुतियां दी. 


भजन संध्या के दौरान  झांकियां भी निकाली गई. शेर पर सवार माता की झांकी को मौजूद लोगों ने खूब सराहा. वहीं, इसके बाद गायक कलाकार गजेन्द्र अजमेरा ने ''जद एक जून ने याद करुं....'' की प्रस्तुति देकर लेवी शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. वहीं ''गाज्यों-गाज्यो जेठ-आषाढ़ कंवर तेजा रे, लगतो ही गाज्यो रे सावण-भादवो.... भजन प्रस्तुत किया तो कई युवा श्रद्धालु खड़े नाचने लगे. भजन संध्या के प्रारंभ में संयोजक राजेश जाखड़ के साथ किशोर जाखड़, मनोहर परिहार और शिंबुभाई प्रजापत ने सभी अतिथियों तथा कलाकारों का स्वागत किया. इस दौरान प्रधान शांति राजेश जाखड़, रजलानी सरपंच पारस गुर्जर, थानाधिकारी सरोज चौधरी, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामदयाल डूडी समेत कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. 


यह भी पढ़ेः इस तारीख को अजमेर में होगी पुलिस कॉन्स्टेबल रद्द हुई परीक्षा, जानें latest update 


इस मौके पर तीन किसानों  नारायणराम रलिया ,मंगनाराम गहलोत व  धोकलराम सारण का भोपाजी दरियावजी धौलिया, प्रधान शांति जाखड़ व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने सम्मान किया तथा शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.