सरकारी राशि गबन मामले में ई मित्र संचालक गिरफ्तार
जोधपुर की लोहावट विधानसभा के देचू में सरकारी राशि गबन के मामले में ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया गया है.
Jodhpur: जोधपुर की लोहावट विधानसभा के देचू में सरकारी राशि गबन के मामले में ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 के खरीफ में अकालग्रस्त घोषित तहसील में सरकार द्वारा दी गई, कृषि आदान अनुदान काश्तकारों को प्रदान करने के सम्बन्ध में सरकारी राशि के गबन में, अभियुक्त लक्ष्मणराम पुत्र जसाराम जाति सुथार उम्र 25 साल निवासी केतु कलां पुलिस थाना शेरगढ के ई मित्र संचालक को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त कीहै. तहसीलदार सेखाला सुमित्रा चौधरी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वर्ष 2021-22 के खरीफ में अकालग्रस्त घोषित तहसील सेखाला में सरकार द्वारा दी गई आदान अनुदान में पटवार सर्कल भालू अनोपगढ, केतु कलां व केतु मदा में अपात्र काश्तकारों की सूचियां अपलोड कर सरकारी धन के गबन बाबत रिपोर्ट पेश की, जिस पर प्रकरण संख्या 144/2022 पुलिस थाना देचू में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त प्रकरण में वान्छित है कि गिरफ्तारी के लिये अति.पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या, वृताधिकारी वृत लोहावट पारस सोनी को विशेष निर्देश दिये, जिस पर थानाधिकारी देचू राजेश कुमार विश्नोई उ0नि0 मय टीम का गठन किया गया. जिस पर टीम द्वारा मुखबीर की सूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर मुलजिम को तलब कर प्रकरण के बारें में विस्तृत पूछताछ की गई. पूछताछ में मुलजिम लक्ष्मणराम के द्वारा उसका जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया. आरोपी से उक्त सरकारी राशि के गबन के षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों के बारें में विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं.
इस कार्यवाही में थानाधिकारी देचू राजेश कुमार विश्नोई, कानि. संतोष, अशोक जाणी व बालकिशन का विशेष सहयोग रहा. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने घोषणा की.
यह भी पढ़ें - अजमेर में बारिश से मौसम सुहाना, किसान खुश, 2 दर्जन गांव में बत्ती गुल
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें