Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घी व तेल के एक गोदाम पर छापा मारकर गोदाम को सीज कर लिया. दरअसल जैसलमेर पुलिस कोतवाली को जिले की स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने बीती देर रात को सूचना दी कि शहर स्थित आसरी मठ के एक गोदाम में नकली घी और तेल हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएसटी टीम की सूचना पर शहर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आश्रम स्थित गोदामों में से जितेंद्र पुत्र रमेश कुमार जाति महेश्वरी के गोदाम पर छापा मारा. पुलिस ने गोदाम में रखे अलग-अलग ब्रांड के नकली घी और तेल के 316 कार्टून 109 टीन बरामद किए. पुलिस द्वारा गोदाम मालिक जितेंद्र कुमार से पूछताछ की गई, जिसमें गोदाम मालिक घी और तेल के बिल पेश नहीं कर पाया. 


यह भी पढ़ें-Jaisalmer से सामने आया बड़ा गड़बड़झाला, चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 70 लाख की हुई हेराफेरी.


नकली होने की आशंका से माल किया जब्त
गोदाम मालिक द्वारा घी व तेल के बिल पेश नहीं करने पर पुलिस को संदेह है कि 109 टीन और 316 कार्टून में मिलावट हो सकती है. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र कुमार के गोदाम को सीज कर लिया और माल को 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया. अब घी व तेल की जांच की जा रही है. थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में उगमसिंह, कंवराजसिंह, जोगेन्द्र, सरकारी जीप चालक मोतीलाल साथ रहें.


यह भी पढ़ें-'भीनमाल मांगे नर्मदा नीर आंदोलन' जारी, 45 दिन से धरने पर बैठे हैं लोग.


जिले भर में बिक रही है नकली राशन सामग्री
जैसलमेर जिले भर में नकली राशन सामग्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें नकली घी-तेल के साथ कई नकली ब्रांड के मसालों का भी कारोबार जोरों शोरों पर है. मिलावटखोर अपने चंद पैसों के लिए नकली घी व तेल के साथ मसालों को बेचकर आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


Report-Shankar Dan