Jaisalmer से सामने आया बड़ा गड़बड़झाला, चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 70 लाख की हुई हेराफेरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan991430

Jaisalmer से सामने आया बड़ा गड़बड़झाला, चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 70 लाख की हुई हेराफेरी

राजस्थान के जैसलमेर जिले के कनोई ग्राम सहकारी समिति से बड़े गड़बड़झाले का मामला सामने आया है.

Jaisalmer से सामने आया बड़ा गड़बड़झाला, चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 70 लाख की हुई हेराफेरी

Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले के कनोई ग्राम सहकारी समिति से बड़े गड़बड़झाले का मामला सामने आया है. ग्राम सहकारी समिति पर करीब 70 लाख की हेराफेरी का आरोप लगा है. समिति के अध्यक्ष के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 70 लाख रुपये का घोटाला किया गया.

यह भी पढ़ें-10 दिन पहले घर के अंदर से किडनैप हुई थी 16 साल की मासूम, पुलिस नहीं कर पाई अब तक पता.

जिसके बाद कनोई ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष रोजे खान ने इसकी शिकायत की है. राजस्थान कोऑपरेटिव एक्ट धारा 55 के तहत जांच के परिणाम जारी किये. इसके साथ ही अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर खंड से जांच कर रही है.

विशेष लेखा परीक्षक अरुण बारहठ ने भी इसकी जांच की है. जांच में कनोई जीएसएस के व्यवस्थापक एवं तत्कालीन एमडी जगदीश सुथार व शाखा प्रबंधक चांदन को अपराधी पाया गया है. जांच में यह भी पता चला कि किस तरह से तत्कालीन एमडी जगदीश सुथार ने अपने पद का दुरुपयोग किया.

यह भी पढ़ें-पति से इस कदर परेशान थी महिला, 2 मासूमों के साथ टांके में कूदकर की आत्महत्या.

राजस्थान कॉऑपरेटिव एक्ट धारा 57 के तहत जांच में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज की जाएगी और इसके साथ ही सभी की संपत्तियों की की जांच कर कुर्की  की जाएगी. इसकी जानकारी जैसलमेर के एमडी भोमाराम ने दी.

Trending news