Jodhpur: साइबर क्राइम पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है. अब साइबर ठगों ने भी ठगी का नया तरीका इजाद किया है. हाल ही में जोधपुर के एक व्यापारी राजेश गुर्जर को बिहार में बैठे ठगों ने अपने आपको पंजाब हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए अंतर राज्य नंबर से कॉल कर न केवल रुपए की मांग की, बल्कि रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. जब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की मानें तो आरोपियों का गैंगस्टर लॉरेंस है कोई रिश्ता नहीं है. बावजूद आरोपियों ने इसके नाम का इस्तेमाल कर व्यापारी को धमकी देकर उसे पैसे वसूलने के लिए यह योजना बनाई. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जिला ईस्ट डीसीपी डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि व्यापारी राजेश गुर्जर ने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया. आरोपी पुलिस के जाल में फंसे गए और आरोपी लगातार पीड़ित व्यापारी को धमकाते रहें. साइबर सेल टीम की मदद से जब आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की तो सामने आया कि आरोपी बिहार में बैठकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 


साथ ही इस पर पुलिस की टीम बिहार पहुंची और बिहार से तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं और जिस प्रदेश और शहर में नामचीन बदमाश या गैंगस्टर है उसका नाम लेकर उसे धमकी देकर अवैध रूप से वसूली करते हैं. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस तीनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.


Reporter: Bhawani Bhati


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 



 

Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..