Jaisalmer: कभी-कभी चुप रहना या खामोशी आप पर भारी पड़ जाती है. जुल्म सहना या अपराध के खिलाफ चुप-चाप रहना और सहना भी अपराध ही है. ऐसा ही एक मामला फलसूंड थाने में सामने आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फलसूंड थाने की पुलिस (Phalsund Police Station) ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया, जिसने एक विवाहिता के अश्लील फोटो वायरल (Vulgar photo viral) करने की धमकी देकर उसके साथ दो साल तक रेप करता रहा और महिला चुपचाप डर से सहती रही. आखिरकार उस महिला ने ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) से तंग आकर पुलिस को इसकी शिकायत दी, तब पुलिस ने उसे महज 12 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा है. अब वो शख्स सलाखों के पीछे है.

यह भी पढ़ें- 2 शादियां कर चुके शख्स ने दोस्त की नाबालिग बेटी को भगाया, पुलिस कर रही तलाश

नहाते वक्त महिला के कुछ फोटो खींच लिए
फलसूंड थानाधिकारी भंवर लाल (Phalsund SHO Bhanwar Lal) ने बताया कि पीड़िता का पति बाहर किसी दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करता है. दो साल पहले पीड़िता के मकान का काम शुरू हुआ था. पीछे मेरे मकान निर्माण में कार्य कर रहे एक मजदूर रूपाराम भील ने नहाते वक़्त मेरे कुछ नग्न फोटो खींच लिए थे तथा उसे वायरल (Threatening to go viral) करने की धमकी देकर मुझे डराया और मेरा देह शोषण किया. ऐसा वो लगातार मेरे साथ दो साल तक करता रहा.

शराब के नशे में आता था पीड़िता के घर
पीड़िता ने बताया कि अभी हाल ही में 2 अगस्त को वो फिर मेरे घर आया और शराब के नशे में मेरा रेप किया. आखिर दुखी होकर पीड़िता ने बाहर मजदूरी कर रहे अपने पति को ये सब कहानी बताई. पीड़िता का पति 9 अगस्त को गांव आया तथा पूरी बात सुनकर उन दोनों पति पत्नी ने 9 अगस्त को फलसूंड थाने में रूपाराम के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवाई.


यह भी पढ़ें- Barmer News: युवती को पहले दिया प्यार का झांसा, फिर 3 साल तक किया शोषण

अपराधी पुलिस के शिकंजे में, अश्लील फोटो बरामद नहीं
फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मगर वो फरार हो चुका था. तब हमने अलग-अलग टीमों का गठन कर रूपाराम की तलाश में गिड़ा, शिव, बाड़मेर, सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, जोधपुर एरिया ली खाक छानी मगर वो नहीं मिला. रूपाराम के घर और नजदीक के रिश्तेदारों में भी तलाश की गई.

मोबाइल बरामद करने की कोशिश
जिला साइबर सेल के भीमराव सिंह ने उसकी लोकेशन को बराबर ट्रेस कर आखिर मुखबिर के जरिये आरोपी रूपाराम को पकड़ ही लिया लेकिन उसका मोबाइल फोन हमें नहीं मिला. हम लगातार उससे पूछताछ करके उसका मोबाइल जिसमें उसने अश्लील फोटो रखे हैं, को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं.

Reporter-  Shankar Dan