2 शादियां कर चुके शख्स ने दोस्त की नाबालिग बेटी को भगाया, पुलिस कर रही तलाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan969840

2 शादियां कर चुके शख्स ने दोस्त की नाबालिग बेटी को भगाया, पुलिस कर रही तलाश

कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग को उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने शादी की नीयत से भगा ले गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Pali:आखिर कोई इतना भी सनकी हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. आपका पड़ोसी आपके ही घर की आबरू और बेटी पर नजर डाले तो क्या करेंगे. आखिर भरोसा करे तो किस पे करे. बेहद शर्मनाक खबर है पाली के ट्रांसपोर्ट नगर (Pali Transport Nagar) थाने की.
कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग को उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने शादी की नीयत से भगा ले गया.

यह भी पढ़ें- Barmer News: युवती को पहले दिया प्यार का झांसा, फिर 3 साल तक किया शोषण

परिजनों को पता चला तो तुरंत ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज (Transport Nagar Police Station) कराई. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापे मार रही है.
हैरानी की बात है कि आरोपी शादीशुदा है वो भी एक नहीं दो-दो शादी कर चुका है. उसकी एक 12 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है. आरोपी ड्राइविंग का काम करता है. आरोपी जिस नाबालिग को लेकर भागा वो उसकी बेटी की सहेली भी है.

जिसने मदद की उसी की बेटी को भगा ले गया
पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक सरगरा (38) बींजागुड़ा, मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) का रहने वाला है. पिछले 6 महीने से वह ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था. जिस शख्स ने अशोक सरगरा को किराए का मकान दिलाया था, वह उसी की नाबालिग बेटी को प्यार का सब्जबाग दिखाकर भगा ले गया, जो कक्षा 9वीं में पढ़ती है.

सुबह ढ़ूढ़ा तो नाबालिग गायब मिली
20 अगस्त की सुबह परिजन उठे तो नाबालिग बेटी गायब मिली, जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने पहले तो खूब ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इतने में पड़ोस में रहने वाली अशोक की पत्नी भी अपने पति को ढूंढते नजर आई. पूछा तो सामने आया कि पति रात को घर में था, लेकिन वह सुबह उठी तो वह घर में नहीं मिला. नाबालिग के परिजनों ने अशोक के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला. तुरंत परिजन ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दी.

यह भी पढ़ें- संतान नहीं होने पर पति-देवर की हैवानियत, महिला के साथ की ऐसी हरकत, कांप जाएगी रूह

आरोपी पहले भी आशिक मिजाजी के चक्कर में हवालात जा चुका 
आरोपी अशोक सरगरा गायब हुई लड़की के पिता का दोस्त है. लड़की के पिता ने ही उसे पाली में मकान किराए पर दिलवाया. ड्राइविंग की नौकरी लगवाने के लिए प्रयास किए. अब आरोपी उसी की नाबालिग बेटी को भगा ले गया. परिजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी गुजरात और भीम में इस तरह के कांड कर चुका है. कुछ महीने पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया है.

दो से शादी रचाई, तीसरी को  भगा ले गया
पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक शादी अपने समाज में की. उसके बाद एक अन्य युवती से लव मैरिज की. वर्तमान में उसके साथ ही पाली में किराए के मकान में रहता था. आरोपी ज्यादा कमाता नहीं था. इसके साथ लव मैरिज की उससे भी कई बार मारपीट कर चुका है. उसकी पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन वह कहां गया उसकी जानकारी नहीं होना बताया.

कभी चॉकलेट तो कभी आइस्क्रीम खिलाकर फंसाता था
आरोपी की बेटी व नाबालिग दोनों सहेलियां थीं. इसके चलते नाबालिग का उसके घर आना-जाना लगा रहता था. इसका आरोपी ने फायदा उठाया. वह कभी उसे चॉकलेट तो कभी आइस्क्रीम खिलाता (Trap by Chocolate and Sometimes Ice cream) था. परिजनों और आरोपी की पत्नी ने भी इसको लेकर कभी शक नहीं किया, क्योंकि नाबालिग उसकी बेटी की उम्र की थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि आरोपी के मन में क्या चल रहा है.

नाबालिग के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. मजदूरी का काम करने वाले नाबालिग के पिता थाने के बाहर बैठे-बैठे रो रहे थे. उन्होंने कहा कि मैंने तो उसकी मदद की. किराए पर घर भी दिलवाया, उसकी नौकरी के लिए प्रयास किए. मेरी बेटी तो उसकी बेटी की उम्र की थी. इतना कहते ही रोने लगे. 

Report- Anuj Kumar

Trending news