Jalore: सायला पुलिस थाना क्षेत्र के वालेरा गांव में बुधवार को खेत में 132 केवी हाईटेंशन लाइन (KV High Tension Line) की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई. मामले में उचित मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने 17 घंटे बाद भी मौके से शव नहीं उठाया. जबकि समझाइश का दौर जारी है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, डिस्कॉम के अधिकृत ठेकेदार की ओर से हाईटेंशन लाइनों के पास से गुजर रही झाड़ियों को काटने का कार्य चल रहा था. वालेरा में सेरवड़ा नाडा क्षेत्र में एक कृषि खेत के बाड़ किनारे ठेकेदार के कर्मचारियों की ओर से झाड़ियों को काटा जा रहा था. 


यह भी पढे़ं- 'दामाद की गरीबी' से सास को आती थी 'घिन', तंत्र-मंत्र से खेली खून की होली


किसान की मौके पर हो गई मौत  
इसी दौरान किसान वरदाराम पुत्र सुन्दराजी देवासी (65) कर्मचारियों को पानी पिलाने के लिए बाल्टी लेकर आया था. कर्मचारी कटर मशीन से झाड़ियां काट रहे थे. उन्होंने उसी लाइन के पास से झाड़ियां काटने के लिए किसान को झाड़ियां काटने ऊपर चढ़ा दिया जबकि शटडाउन नहीं किया हुआ था. उस दौरान बिजली सुचारू होने से करंट लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई और घटना के बाद कर्मचारी मोके से फरार हो गए. 


यह भी पढे़ं- Snake Catcher ने बनाया अपनी मौत का Video, बोला-आप मत करना ऐसी गलती


17 घंटे बाद भी मौके से शव नहीं उठाया गया 
घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार गणपतसिंह जोधा (Ganpat Singh Jodha), जीवाणा नायब तहसीलदार चमनलाल, सायला थानाधिकारी ध्रुवप्रसाद व वालेरा महंत पारस भारती महाराज सहित ग्रामीण और डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता गोपालराम आदि मौके पर पहुंचे. 


वहीं, परिजनों ने डिस्कॉम और ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे व दोषियों पर कार्यवाही की मांग पर अड़ गए. साथ ही, शव उठाने से इनकार कर दिया. इधर, प्रशासन ने परिजनों से शव उठाने के लिए समझाइश की मगर 17 घंटे बाद भी मौके से शव नहीं उठाया है.


Reporter- Bablu Meena