Snake Catcher ने बनाया अपनी मौत का Video, बोला-आप मत करना ऐसी गलती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan963576

Snake Catcher ने बनाया अपनी मौत का Video, बोला-आप मत करना ऐसी गलती

 सांप पकड़ने के दौरान उसकी जरा सी चूक भारी पड़ गई और सांप ने उसे डस लिया. इस दौरान मनीष अपना वीडियो बना रहा था.

जरा सी चूक भारी पड़ गई और सांप ने उसे डस लिया.

Pali : राजस्थान के पाली जिले (Pali News) के शेखावत नगर में रहने वाला 19 वर्षीय युवक कोई मामूली इंसान नहीं था. आसपास के इलाकों के खतरनाक से खतरनाक जहरीले सांप पकड़ना उसका पेशा था. अब तक उसने कोबरा समेत सैकड़ों खतरनाक सांपों का रेस्क्यू किया था. पलक झपकते ही सांपों को पकड़ना उसके बाएं हाथ का खेल था, लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और सांप के डसने (Snake Bite) से मनीष की मौत हो गई.

मनीष को बचपन से सांप पकड़ने का शौक था. धीरे-धीरे सांप पकड़ना उसका पेशा बन गया. 19 साल उम्र में मनीष स्नेक कैचर (Snake Catcher) बन गया. उसे सांप के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने का भी शौक था. जब भी उसे आसपास के इलाके से सांप मिलने की खबर आती वह पहुंच कर सांप को पकड़ जंगल में सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर छोड़ आता था.

हर बार की तरह इस बार भी मनीष (Manish Snake Catcher) को कोबरा सांप को पकड़ने का मौका मिला. मनीष वैष्णव सांप को पकड़कर नदी में छोड़ने जा रहा था, लेकिन इस बार सांप पकड़ने के दौरान उसकी जरा सी चूक भारी पड़ गई और सांप ने उसे डस लिया. इस दौरान मनीष अपना वीडियो बना रहा था, जैसे ही मनीष को सांप ने डसा वो चिल्लाया 'सांप ने काटवो' और ये हादसा रिकॉर्ड हो गया. इतना ही नहीं सांप के डसने के बाद भी मनीष ने अपना वीडियो (Manish Snake Catcher Video) पूरा किया जिसमें कहा कि मैंने जो गलती करी वैसी गलती आप न करें. मनीष का ये आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Trending news