जोधपुर के मंडोर थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति का शव कट्टे में मिला. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में मृतक की पहचान विनोद निवासी मगजी की घाटी के रूप में हुई.
Trending Photos
Jodhpur: जोधपुर के सुरपुरा बांध रोड (Surpura Dam Road) पर सुनसान इलाके में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव (Deadbody) के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है.
यह भी पढ़ें- घर के जवाई और पड़ोसी से एक साथ चल रहा था महिला का अफेयर, तीनों ने पति के साथ कर दिया कांड
पुलिस ने इस मामले में मृतक विनोद की सास ग्यारसी देवी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने विनोद (Vinod) की हत्या (Murder) कर शव फेंकने की बात स्वीकार की.
यह भी पढ़ें- Video: Pali में दर्दनाक हादसा, नाड़ी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, मची चीख-पुकार
पूछताछ में सामने आया कि विनोद ने ग्यारसी देवी की इकलौती बेटी से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसका रहन-सहन निम्न स्तर का होने के कारण ग्यारसी देवी अपनी बेटी का विनोद से पीछा छुड़ाना चाहती थी, इसलिए जबर सिंह राजपुरोहित और उसके साथी को 5 लाख में सुपारी देकर हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
जोधपुर के मंडोर थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति का शव कट्टे में मिला. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में मृतक की पहचान विनोद निवासी मगजी की घाटी के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि विनोद अपने ससुराल में गया था. इस पर उसके साथ से पूछताछ की गई तो पुलिस ने जबर सिंह राजपुरोहित उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात को करना स्वीकार किया.
तांत्रिक का काम करता है जबर सिंह
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जबर सिंह तांत्रिक का भी काम करता है और उसने विनोद को बुलाकर उसकी परेशानी दूर करने के लिए तांत्रिक विद्या करने की बात कही और उसे शराब पिलाने के बाद एक उसकी नुकीले वस्तु से और इलास्टिक के बेल्ट से उसका गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की. पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि विनोद ग्यारसी देवी की इकलौती बेटी से प्रेम विवाह किया था लेकिन विनोद का रहन-सहन निम्न स्तर का होने के कारण ग्यारसी देवी को पसंद नहीं था और वह उसे रास्ते से हटाने के लिए उन दोनों को सुपारी दी.
इसमें यह भी बात सामने आई थी उसने ग्यारसी देवी से पहले से कुछ पैसे उधार ले रखे थे और बाकी के पैसे प्लॉट बेचकर देने की बात कही, जहां हत्या के बाद जबर सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर टैक्सी में शव डालकर सुरपुरा बांध रोड झाड़ियों में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने सास सहित तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है.
Reporter- Bhawani Bhati